बिहार: क्या भूत उठा रहा है राशन? बेटे ने कहा- मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है! डीलर ने कहा - वे जिन्दा हैं

मृत व्यक्ति के पुत्र ने डीलर से संपर्क स्थापित किया और अपने पिता के बारे में जानकारी ली, तो डीलर ने बताया कि वे जिन्दा हैं और बराबर मेरे यहां आधार कार्ड लेकर आते हैं और अपना अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त करते है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर जिन्दा आदमी को भले ही राशन मिले न मिले, लेकिन मृत आत्मा को राशन जिले के डीलरों द्वारा दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, जब मृत व्यक्ति के पुत्र ने डीलर से संपर्क स्थापित किया और अपने पिता के बारे में जानकारी ली, तो डीलर ने बताया कि वे जिन्दा हैं और बराबर मेरे यहां आधार कार्ड लेकर आते हैं और अपना अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त करते है. इस बात को सुनकर उसके बेटे की हालत काफी ख़राब है, क्योंकि जिस पिता का दाह संस्कार वह कर चुका है, उस पिता का फिर से जिन्दा हो जाना यमराज को कटघरे में खड़ा करता है.

पूरा मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालिबाड़ी रोड, सुन्दर बाग के निवासी रोहित कुमार का है. रोहित कुमार का कहना है कि उनके पिता शंकर साह की मृत्यु 16 जून 2023 को तथा उनकी मां की मृत्यु 19 जुलाई 2023 को हो चुकी है. बावजूद इसके उनके पिताजी के नाम से राशन का उठाव बराबर हो रहा है. 

उन्होंने बताया कि मेरे पास राशन कार्ड नहीं है, सिर्फ राशन कार्ड का नंबर है, जिस नंबर से जानकारी लेने पर मुझे पता चला कि मेरे पिताजी के नाम से कोई फर्जीवाड़ा कर राशन का उठाव कर रहा है. साथ-ही-साथ यह राशन का उठाव अलग-अलग जगहों से हो रहा है. जब मैंने इन सभी डीलरों से संपर्क किया तो इन सभी के द्वारा मुझे बताया गया कि आपके पिताजी बराबर आधार कार्ड लेकर आते हैं और अपना अंगूठा लगाकर राशन लेकर चले जाते हैं.

Advertisement

पीड़ित रोहित कुमार ने कहा कि डीलर के द्वारा उनके नाम का भी राशन उठा लिया जाता है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित रोहित कुमार ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिका दायर की है. 

Advertisement

 मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा नें बताया कि यह पूरा मामला काफी पेंचीदा है, जिसकी निष्पक्ष जांच के लिए मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई है. उम्मीद है कि जल्द-से-जल्द मामले में ठोस व सकारात्मक कार्रवाई होगी. डीलर बांट रहे हैं मृत आत्मा को राशन, कटघरे में यमराज!
 

Featured Video Of The Day
तुषार कपूर से खास बातचीत | Tusshar Kapoor on Kapkapii, Rang De Basanti, Golmaal, Single Fatherhood & Jeetendra
Topics mentioned in this article