अंबेडकर हॉस्टल में एंट्री नहीं मिलने पर भड़के राहुल, पूछा- नीतीश कुमार को किस बात का डर?

राहुल गांधी जैसे ही अंबेडकर छात्रावास के बाहर पहुंचे तो कांग्रेस की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने सुरक्षाकर्मियों से छात्रावास का मुख्य प्रवेश द्वार खोलने को कहा ताकि कांग्रेस नेता कार्यक्रम में शामिल हो सकें. लेकिन गेट नहीं खोला गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राहुल गांधी को दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास जाते समय रोका गया
दरभंगा:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पुलिस ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा में अंबेडकर हॉस्टल (Rahul Gandhi No Entry In Ambedkar Hostel) जाते समय रोक लिया. राहुल गांधी का छात्रों से हॉस्टल में बातचीत का कार्यक्रम था. राहुल जब अंबेडकर हॉस्टल के बाहर पहुंचे तो उनके काफिले को परिसर में एंट्री नहीं दी गई. बता दें कि उन्हें पार्टी के ‘शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम के तहत छात्रों से बातचीत करनी थी. यह एक राज्यव्यापी जनसंपर्क कार्यक्रम है.

हॉस्टल जाने से रोके जाने से नाराज राहुल ने एक्स पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है. उन्होंने पूछा कि संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश कुमार किस बात से डर रहे हैं. क्या वह बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं.

राहुल गांधी को नहीं मिली अंबेडकर हॉस्टल में एंट्री

राहुल गांधी जैसे ही अंबेडकर छात्रावास के बाहर पहुंचे तो कांग्रेस की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने सुरक्षाकर्मियों से छात्रावास का मुख्य प्रवेश द्वार खोलने को कहा ताकि कांग्रेस नेता कार्यक्रम में शामिल हो सकें. लेकिन गेट नहीं खोला गया. 

बता दें कि प्रशासन ने बुधवार रात टाउन हॉल में ‘शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर छात्रावास में अनुमति नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई थी. इससे पहले दिन में पार्टी नेताओं ने कहा था कि राहुल गांधी का दरभंगा शहर में छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम पार्टी द्वारा चुने गए स्थल पर ही होगा, स्थानीय प्रशासन द्वारा सुझाए गए स्थान पर नहीं.

जेडीयू-बीजेपी पर कांग्रेस नेता का हमला

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय दुबे ने पटना में जल्दबाजी में बुलाई गई एक प्रेस वार्ता में कहा कि दरभंगा में प्रशासन जद(यू)-भाजपा गठबंधन के इशारे पर काम कर रहा है. मधुबनी और समस्तीपुर के पड़ोसी जिलों से आने वाले सैकड़ों छात्रों को दरभंगा में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. लेकिन प्रशासन को यह समझना चाहिए कि राहुल गांधी को देश के वंचित वर्गों का असीमित समर्थन प्राप्त है.

Advertisement

दुबे ने दरभंगा प्रशासन के इस कथित दावे का भी मखौल उड़ाया कि अनुमति मांगते समय आयोजकों ने कभी यह स्पष्ट नहीं किया था कि वे आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं.
 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आतंक से पाक को अमर प्रेम क्यों है? | X- RAY Report With Manogya Loiwal