समस्तीपुर में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज, देशद्रोह का लगाया आरोप, की आजीवन कारावास की मांग

मुकेश चौधरी का कहना है कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया उससे उन्हें काफी ठेस पहुंची है. वह भारतीय राजव्यवस्था के विरोध में लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
समस्तीपुर:

राहुल गांधी के 'इंडिया स्टेट से लड़ाई' वाले बयान को लेकर समस्तीपुर जिले रोसड़ा कोर्ट में मामला दायर किया गया है. मामला दर्ज कराने वाले ने इसे देशद्रोह बताते हुए कोर्ट से राहुल गांधी के लिए आजीवन कारावास की मांग की है. कोर्ट 17 फरवरी को इस मामले की सुनवाई करेगी. रोसड़ा थाना क्षेत्र के ही सोनूपुर गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र मुकेश चौधरी ने यह मामला दायर किया है. याचिकाकर्ता मुकेश कुमार चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद का भाषण सुनकर न केवल उन्हें भावना आहत हुई, बल्कि घबराहट में दूध से भरी बाल्टी भी उनके हाथ से छूट गई. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.

मुकेश चौधरी का कहना है कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया उससे उन्हें काफी ठेस पहुंची है. वह भारतीय राजव्यवस्था के विरोध में लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं. उन्होंने भारत की राजव्यवस्था का विरोध किया है. इस वजह से शिकायत को धारा 152, 299, 197, 352 और 111 के तहत दर्ज किया गया है.

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

दरअसल, दिल्ली में 15 जनवरी को कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के बाद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आप मानते हैं कि हम सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं तो आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या चल रहा है. ये दो अलग-अलग विचारों की लड़ाई है. हमारा विचार संविधान का विचार है और दूसरा विचार इसके उलट है. अब हम भारतीय राज व्यवस्था से लड़ रहे हैं. (अविनाश कुमार की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार
Topics mentioned in this article