शराबबंदी कानून और शराब तस्करी के खिलाफ एक बार फिर से विपक्ष ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक शादी समारोह के दौरान पुलिस दुल्हन के कमरों की तलाशी ले रही है. पुलिस शराब की खोजबीन करने के लिए होटल आई थी. पूर्व सीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए. बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से खुद शराब मंगवाते, बेचते और बिकवाते हैं. कार्रवाई करने के बजाय आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. यह निजता के अधिकारों का उल्लंघन हैं.
बिहारः ''शराबबंदी को लेकर पहले ही नीतीश को आगाह किया था'', लालू प्रसाद यादव ने शराब तस्करी पर कहा
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है,कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?'
वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने शराबबंदी के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कपड़ों,कमरों और शौचालयों की तलाशी लेने के नाम पर सरकार नौटंकी रचती है.
दुल्हन के कमरे में शराब तलाशने पहुंची बिहार पुलिस, सीएम नीतीश बोले- चिंता की बात नहीं...
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राजद पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में राजद-जदयू की सरकार ने ही 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी और विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने जनहित में इसका समर्थन किया था. लेकिन लालू प्रसाद आज कह रहे हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के विरुद्ध थे. लालू प्रसाद आज किस मुंह से कह रहे हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के विरुद्ध थे? अगर वे इसके विरोध में थे, तो उनकी पार्टी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया?'
बता दें कि पटना के रामकृष्णा नगर थाना स्थित एक विवाह भवन में बारात का इंतजार कर रही दुल्हन समेत परिवार वालों के होश उस समय उड़ गये, जब पुलिस वाले अचानक दुल्हन के कमरे में घुसे और शराब खोजने के बहाने उनका सारा सामान देखने लगे. इस दौरान मौके पर कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी और पुरुष पुलिसकर्मी ही छानबीन करते रहे. इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर आलोचना हो रही है.
खबरों की खबर : शराब बंदी की नीति यह किस तरह से लागू कर रहे हैं नीतीश कुमार?