नेता, अफसर और अधिकारियों के गठजोड़ से... बिहार में बढ़ते अपराध पर फूटा पप्पू यादव का गुस्सा

सीतामढ़ी में 12 जुलाई की रात प्रॉपर्टी डीलर पुटू खान की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद शहर में भारी बबाल हुआ था. सीतामढ़ी शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में बाइक पर सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी पुटू खान को गोली मार दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीतामढ़ी में मारे गए कारोबारी के घर पहुंचे पप्पू यादव.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंचे और मरे गए कारोबारी पुटू खान के परिवार से मुलाकात की.
  • पप्पू यादव ने बिहार में नेताओं, अफसरों और अपराधियों के गठजोड़ की बात करते हुए बढ़ते अपराध पर गहरी चिंता जताई.
  • 12 जुलाई की रात सीतामढ़ी में बाइक सवार तीन अपराधियों ने पुटू खान की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे शहर में भारी तनाव फैल गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
सीतामढ़ी:

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीतामढ़ी के कारोबारी पुटू खान की हत्या पर दुख जताते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की. इसके साथ ही पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता भी जताई. उन्होंने कहा कि बिहार में नेता अफसर और अपराधियों का गठजोड़ चल रहा है, जिसकी वजह से अपराध चरम पर है. पूर्णिया सांसद ने कहा कि बिहार में अपराधियों का वर्चस्व कायम है.

ये भी पढ़ें- बिहार में थम नहीं रहा अपराध: सीतामढ़ी में कारोबारी की सरेराह हत्या, कंकड़बाग में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत

पुटू खान के घर पहुंचे पप्पू यादव

बता दें कि सीतामढ़ी में 12 जुलाई की रात प्रॉपर्टी डीलर पुटू खान की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद शहर में भारी बबाल हुआ था. सीतामढ़ी शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में बाइक पर सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी पुटू खान को गोली मार दी थी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुटू खान को आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया था. जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया था. इस घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.

Advertisement

सीतामढ़ी में हुई थी पुटू खान की हत्या

बता दें कि बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बहुत ही तेजी से बढ़ा है. गुरुवार को पटना के एक अस्पताल में पैरोल पर इलाज करवाने आए एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आंकड़ों की अगर बात करें तो बिहार में पिछले 17 दिनों में 51 लोगों की हत्या की जा चुकी है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: बाढ़ की Reporting कर रहे पाकिस्तानी रिपोर्टर की मौत | News Headquarter