बिहार में NDA की बैठक में 'तू-तू, मैं-मैं'... विजय सिन्हा और अशोक चौधरी आपस में भिड़े! देखते रह गए नीतीश

एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में विजय सिन्हा और अशोक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह विवाद ग्रामीण कार्य विभाग के एक उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक को आमंत्रित न किए जाने को लेकर शुरू हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में एनडीए की बैठक में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
  • विवाद ग्रामीण कार्य विभाग के उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक को आमंत्रित न किए जाने को लेकर शुरू हुआ था
  • बीजेपी विधायकों ने ग्रामीण कार्य विभाग में ग्लोबल टेंडरिंग के कारण संभावित नुकसान को लेकर अशोक चौधरी पर सवाल उठाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी पर नाराजगी जताई, जिसके बाद कई बीजेपी विधायक उनके समर्थन में खड़े हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप बैठे रहे, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी देखते रहे.

विजय सिन्हा और अशोक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक
एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में विजय सिन्हा और अशोक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. यह विवाद ग्रामीण कार्य विभाग के एक उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक को आमंत्रित न किए जाने को लेकर शुरू हुआ.

विजय सिन्हा ने बैठक में प्रहलाद यादव का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि प्रहलाद यादव ने सरकार बनाने में समर्थन दिया था और इसकी जानकारी शीर्ष नेताओं को पहले से थी. इसके अलावा, ग्रामीण कार्य विभाग में ग्लोबल टेंडरिंग को लेकर भी विधायकों ने नाराजगी जताई.

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित कई विधायकों ने ग्लोबल टेंडरिंग के कारण होने वाले नुकसान को लेकर अशोक चौधरी पर सवाल उठाए. विजय सिन्हा ने अशोक चौधरी से गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कही. मुख्यमंत्री के सामने हुई इस नोकझोंक के दौरान बीजेपी विधायकों ने अशोक चौधरी के खिलाफ हूटिंग भी की.

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest