बिहार अब गोलियों की... पारस हॉस्पिटल में कैदी की हत्या पर तेजस्वी से लेकर पप्पू यादव तक, जानें किसने क्या कहा

बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही विरोधी गुट ने उस पर गोली चला दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने चंदन मिश्रा की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
  • राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को कानून व्यवस्था की विफलता बताते हुए कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
  • तेजस्वी यादव ने अस्पताल में गोलीबारी की निंदा करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कुख्यात बदमाश चंदन मिश्रा को गोली मारे जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. हर अस्पताल की अपनी सुरक्षा व्यवस्था होती है. वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसे दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "अपराधियों की तरफ से लगातार कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाती हुई नजर नहीं आ रही है. बिहार अब गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है." 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर आरोप लगाया, ‘‘सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?''

राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी आरोप लगाया कि इस गोलीबारी ने नीतीश कुमार सरकार की पोल खोल दी है. उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. मैं राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करूंगा. अपराधियों को उनकी जाति के आधार पर मारा जा रहा है.'' यादव अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही विरोधी गुट ने उस पर गोली चला दी.

पटना एसएसपी ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा कई हत्याओं के मामले में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी. वह बहुत खतरनाक अपराधी था.  इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Featured Video Of The Day
एक बैनर से पूरे देश में बवाल? 'I Love Muhammad' का पूरा सच | Kanpur FIR | Owaisi Tweet