बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने चंदन मिश्रा की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को कानून व्यवस्था की विफलता बताते हुए कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. तेजस्वी यादव ने अस्पताल में गोलीबारी की निंदा करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.