"झंडा लेकर घूमेंगे उनका, अगर..." - CM नीतीश के 'ABC नहीं जानते' वाले बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार

किशोर ने कहा, " 12 महीना के बाद उनसे पूछेंगे कि किसको ABC का ज्ञान है और किसको XYZ का ज्ञान है. अगर 10 लाख नौकरी दे दिए तो मान लेंगे कि सर्वव्यापी और सर्वज्ञानी आप ही हैं. एक भगवान ऊपर हैं और एक नीचे आप हैं."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
भागलपुर:

प्रशांत किशोर ने भागलपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार द्वारा उन पर किए गए टिप्पणी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, " नीतीश कुमार यहां के बुजुर्ग नेता हैं, वो कुछ बोलना चाहते हैं तो उनको बोलने दीजिए. व्यक्तिगत टीका टिप्पणी करना ठीक नहीं है. अगर उन्होंने कुछ कहा है तो वो उनकी सोच है. कौन बीजेपी के साथ काम कर रहा है, जहां तक मैं और आपलोग जानते हैं अभी 1 महीना पहले तक नीतीश कुमार बीजेपी के साथ ही थे." 

उन्होंने कहा, " नीतीश कुमार अगर किसी को इस तरह का सर्टिफिकेट दे रहे हैं तो ये हास्यास्पद ही है. " नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको याद आया कि 10 लाख नौकरी दी जा सकती है, पहले ही दे देना चाहिए था. लेकिन चलिए अब नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं, उनको A से Z तक पता है. दूसरे को ABC भी नहीं आता है." 

Advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा, " सीएम नीतीश ने कहा है कि 10 लाख नौकरी देंगे. अगर दे देंगे तो हम जैसे लोगों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है. अगर 10 लाख नौकरी दे देते हैं तो उनको नेता मानकर जैसे 2015 में उनका काम कर रहे थे, फिर से उनका  काम करेंगे. उनका झंडा लेकर घूमेंगे. साल भर में 10 लाख लोगों को नौकरी दे कर दिखाइए. 12 महीना में 1 महीना हो गया है." 

Advertisement

किशोर ने कहा, " 12 महीना के बाद उनसे पूछेंगे कि किसको ABC का ज्ञान है और किसको XYZ का ज्ञान है. अगर 10 लाख नौकरी दे दिए तो मान लेंगे कि सर्वव्यापी और सर्वज्ञानी आप ही हैं. एक भगवान ऊपर हैं और एक नीचे आप हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- "खेला होबे...", गरजीं ममता बनर्जी : "2024 में बंगाल से ही शुरू होगा BJP की हार का सिलसिला..."
-- सिर झुकने नहीं दिया, सब कहते हैं हरियाणा का छोरा है... : आदमपुर में अरविंद केजरीवाल

Advertisement

VIDEO: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, यदि कोई आतंकी संगठन से है तो सजा दिलाईए, मदरसे क्यों तोड़ रहे?

Featured Video Of The Day
Nashik Violence: पत्थरबाजी से लेकर आंसू के गोलों तक.. आमने-सामने पुलिस और उपद्रवी | Maharashtra
Topics mentioned in this article