बिहार के किशनगंज में प्रशांत किशोर की सभा में बिरयानी की मची लूट, वीडियो हुआ वायरल

प्रशांत किशोर की सभा स्थल में वेज बिरयानी ,सहित अन्य खाने के सामान बनाए गए थे, जिसकी वजह से लोगों की भीड़ खाने पर टूट पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीके की सभा के बाद बिरयानी की मची लूट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की सभा में खाने पर ऐसी भीड़ उमड़ी कि जिसे संभालना मुश्किल हो गया.
  • सभा स्थल पर वेज बिरयानी सहित कई खाने की चीजों की व्यवस्था की गई थी, जिसे खाने के लिए आपाधापी मच गई.
  • खाने के बंदोबस्त के बावजूद भी प्रशांत किशोर की सभा में उम्मीद के मुताबिक लोग नहीं पहुंचे, जिससे पंडाल में कई कुर्सियां खाली रह गईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किशनगंज:

बिहार के किशनगंज में प्रशांत किशोर की सभा में कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसका अंदाजा तो खुद प्रशांत किशोर यानी पीके ने भी नहीं लगाया होगा. बताया जा रहा है कि इस सभा में शामिल आए लोगों के लिए खास तौर पर बिरयानी की व्यवस्था थी. सभा में आने वाले के लिए बिरयानी की व्यवस्था की बात जैसे ही फैली वैसे ही लोग बिरयानी लूटने के लिए कूद पड़े. ना किसी ने जगह देखी ना किसी ने ये देखा कि इस लूट में किसी को कई चोट तो नहीं आ रही है. बिरयानी की चाहत में लोग तो दीवार पर भी खड़े हो गए. इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से लोग सभा के खत्म होने के बाद बिरयानी लेने के लिए उमड़ पड़े. एकाएक माहौल अफरा-तफरी का हो गया. बताया जा रहा है कि पीके के सभा स्थल से कुछ दूरी पर ही बिरयानी बनवाया जा रहा था. सभा के खत्म होने के बाद जनता सीधे वहां ही पहुंच गई और बिरयानी देने की मांग करने लगी. 

दीवार पर खड़े दिखे लोग

बिरयानी लूटने के लिए सभा में पहुंचे लोगों की भीड़ उस जगह भी जमा हो गई जहां पर बिरयानी बनाया जा रहा था. लोग किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. वीडियो में दिख रहा है  कि कैसे कुछ लोग वहां दीवार पर भी खड़े हो गए थे. कई लोग तो दीवार कूदकर दूसरी तरफ से बिरयानी लेकर आते भी दिखे. 

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Punjab Floods | Vaishno Devi Tragedy | Trump Tariff | Voter Adhikar Yatra