Poll of Exit Polls Results 2025: बिहार के 9 एग्जिट पोल में फिर NDA सरकार, NDTV पोल ऑफ पोल्स के नतीजे

बिहार मे 242 सीटों पर विधानसभा चुनाव में NDTV पोल ऑफ पोल्स के नतीजे आ चुके हैं. Matrize और पीपुल्स पल्स के रुझानों में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64.69 प्रतिशत और दूसरे चरण में 67 प्रतिशत तक मतदान हुआ है
  • विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है
  • महागठबंधन को 70 से 103 सीटों के बीच और एनडीए को 130 से 167 सीटों के बीच जीतने का अनुमान है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार में इस बार वोटों की बहार आई है. राज्य के चुनावी इतिहास में पहली बार 66.9 प्रतिशत वोट (शाम 8 बजे तक दोनों फेज को मिलाकर) पड़े. ये बंपर वोट किसकी बहार ला रहे हैं? किसकी सरकार ला रहे हैं? मंगलवार शाम दोनों चरण का मतदान खत्म होने के बाद आए EXIT POLLS के नतीजों ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है. 9 अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल्स ने एक सुर में एनडीए को बंपर बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है. NDTV पोल ऑफ पोल्स यानी की सभी पोल्स के निचोड़ में NDA को 147 सीटें मिलने का अनुमान है. बिहार की 243 सीटों की विधानसभा में बहुमत का मैजिक नंबर 242 है. हालांकि यह अभी एग्जिट पोल्स के नतीजे ही हैं. एक तरह का अनुमान है, जो कई मौकों पर उल्टा भी हुआ है. 14 नवंबर को जब वोटिंग मशीनें खुलेंगी, तो असली पिक्चर सामने आएगी.  NDTV पोल ऑफ पोल्स को अगर गौर से देखा जाए, तो इसमें कई दिलचस्प समीकरण छिपे हैं...

1-एग्जिट पोल्स के मुताबिक बिहार में असली बहार नीतीश कुमार के लिए आने वाली है. पिछली बार 43 सीटों पर सिमटे जेडीयू को 75 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.

2- बीजेपी के लिए एग्जिट पोल्स का निचोड़ यह है कि उसके लिए थोड़ा खुशी थोड़ा गम वाली स्थिति आ सकती है. सरकार आ रही है, लेकिन सीटों की बहार वैसी नहीं आने का अनुमान है. पिछली बार बीजेपी को 80 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उसकी सीटें घट सकती हैं. निचोड़ यह है कि जेडीयू फिर बड़े भाई की भूमिका में आ सकती है.  BJP को किसने कितनी सीटें दी हैं जानिए 

  • दैनिक भास्कर: 72-82
  • मैट्रिज IANS: 65-73
  • चाणक्य स्ट्रैटजीजः 70-75
  • TIF रिसर्च: 64-71
  • पोल स्ट्रेटः 68-72
  • पोल डायरी: 87-95    

बिहार में सभी एक्जिट पोल्स के नतीजे

EXIT POLLNDAमहागठबंधनजनसुराज पार्टीअन्य
चाणक्य स्ट्रैटजीज130-138100-1080-03-5
दैनिक भास्कर145-16073-910-35-7
DV रिसर्च137-15283-982-41-8
JVC135-15088-1030-13-6
Matrize147-16770-900-22-8
P-मार्क142-16280-981-40-3
पीपल इनसाइट्स133-14887-1020-23-6
पीपल पल्स133-15975-1010-52-8
पोल ऑफ पोल्स1479015

Matrize के एग्जिट पोल का रुझान

गठबंधनवोट शेयरअनुमानित सीट (2025)
एनडीए48147-167
महागठबंधन3770-90
जनसुराज 500-02
एआईएमआईएम102-03
अन्य 900-05
कुल 100243

पीपल्स पल्स का एग्जिट पोल

एनडीए133-159
महागठबंधन75-101
जनसुराज0-5
अन्य 2-8

दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल 

एनडीए145-160
महागठबंधन73-91
जनसुराज0-3
अन्य 5-7

 

 DV Research का एग्जिट पोल

एनडीए137-152
महागठबंधन83-98
जनसुराज2-4
अन्य 1-8

 JVC का एग्जिट पोल

एनडीए135-150
महागठबंधन88-103
जनसुराज0-1
अन्य 3-6

 P-Marq का एग्जिट पोल

एनडीए142-162
महागठबंधन80-98
जनसुराज1-4
अन्य 0-3

 People's Insight का एग्जिट पोल

एनडीए133-148
महागठबंधन87-102
जनसुराज0-2
अन्य 3-6


  TIF Research का एग्जिट पोल

एनडीए145-163
महागठबंधन76-95
जनसुराज0
अन्य 3-6

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2nd Phase Voting: दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, किसके लिए मौका किसको चोट? | Exit Poll