बिहार में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, तीन जवान घायल

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला मामले में जख्मी जवानों के बयान पर माझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

सारण जिले के मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के चौबाह स्थान गांव में शनिवार रात शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों पर तस्कर और स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. शराब तस्कर पुलिस पर लाठी, डंडे और पत्थर लेकर टूट पड़े. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार, चौबाह स्थान गांव में देशी शराब बनाए और बेचे जाने की शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मी सादे लिवास में छापेमारी करने गए थे. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर चेमन उर्फ गणेश चौधरी को गिरफ्तार लिया और इनके घर से दो सौ लीटर निर्मित और अर्द्धनिर्मित देशी शराब बरामद किया.

हालांकि इसी दौरान स्थानीय लोगों ने हिरासत में लिए गए तस्कर को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर पथराव और लाठी डंडों से हमला कर दिया. साथ ही पकड़े गये तस्कर को जबरन छुड़ा ले गए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर चार पुलिसकर्मी सादे लिवास में छापेमारी करने आए थे. इन पर हमले की सूचना पाकर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. तब तक तस्कर सपरिवार घर छोड़कर फरार हो गए. हालांकि तस्कर के घर से पुलिस 170 लीटर देसी शराब जब्त करने में सफल रही, जबकि एक सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला मामले में जख्मी जवानों के बयान पर माझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें महिला समेत 10 नामजद और 30 अज्ञात लोग शामिल हैं. पुलिस फरार तस्कर सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

(देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट...)

Featured Video Of The Day
Women ODI World Cup Final IND vs SA: Deepti Sharma के घर पर कैसे मनाया जा रहा है जश्न? | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article