अस्पताल, डॉक्टर्स कम थे, दवाईयां बहुत महंगी...; दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बिहार के दरंभगा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं; 75, 000 सीट और जोड़ी जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी ने दरभंगा में रैली को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने राज्य में 12, 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज पड़ोसी राज्य झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. झारखंड के लोग विकसित झारखंड के सपने को पूरा करने के लिए वोट डाल रहे हैं. मैं झारखंड के सभी मतदाताओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लें."

गरीब के पास बीमारी सहने के अलावा और कोई चारा नहीं था

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा, "पहले के दौर में स्थितियां भी बहुत कठिन हुआ करती थीं. अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाईयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रहती थीं. यहां बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए थें तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता ही नहीं थी. गरीब के पास चुप-चाप बीमारी सहने के अलावा और कोई चारा नहीं था... "

NDA सरकार की योजना से दूर हुई लोगों की चिंता

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक देश में 4 करोड़ से अधिक गरीब मरीजों का इलाज हो चुका है. अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते. मुझे इस बात का संतोष है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई... आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है. ये 1.25 लाख करोड़ रुपया अगर सरकार ने देने की घोषणा की होती तो महीने भर हेडलाइन पर चर्चा चल रही होती कि एक योजना से देश के नागरिकों की जेब में 1.25 लाख करोड़ रुपये बचे हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: आकाशदीप ने खोले बड़े राज, खुद बताया कैसे करता था Anmol Bishnoi से बात