पवन सिंह को एक बार फिर लगा झटका...जदयू ने काराकाट सीट पर घोषित कर दिया उम्मीदवार

काराकाट सीट से जेडीयू ने महाबली सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जिससे पवन सिंह और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा. बीजेपी-जेडीयू के बीच चली खींचतान के बाद अब इस सीट पर मुकाबला रोचक होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से जेडीयू ने महाबली सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है
  • पवन सिंह की मां के एनडीए प्रत्याशी बनने की चर्चाओं के बीच जदयू ने उम्मीदवार उतार दिया है
  • बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से जदयू को 101 सीटें दी गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट पर लंबे समय से चल रही सियासी अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने बुधवार को इस सीट से महाबली सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस फैसले के साथ ही भोजपुरी स्टार और बीजेपी समर्थक पवन सिंह को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है.

काराकाट सीट को लेकर पिछले कई दिनों से यह चर्चा थी कि पवन सिंह की मां इस बार एनडीए की ओर से मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि सीट को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच रस्साकशी जारी थी. अंततः एनडीए के अंदर फॉर्मूला तय होने के बाद यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाबली सिंह पर भरोसा जताया.

पवन सिंह का नाम इस सीट से पहले ही सुर्खियों में रहा है. उन्होंने कुछ समय पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन इसके बावजूद उनके परिवार की सक्रियता ने इस सीट को राजनीतिक तौर पर बेहद हॉट बना दिया था. हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने टिकट बंटवारे को लेकर सार्वजनिक रूप से नाराज़गी जताई थी. उन्होंने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात भी की थी, जिससे अटकलें तेज़ हो गई थीं कि वे बागी उम्मीदवार के रूप में काराकाट से चुनाव लड़ सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Haryana Double Suicide Case: ASI संदीप लाठर का अंतिम संस्कार, जांच में खुल रही नई परतें | IAS Puran
Topics mentioned in this article