मोहल्ले के लड़के से था चक्कर, शूटर को पैसे देकर करवाई पति की हत्या, पटना में सोनम पार्ट-2 जैसी कहानी

पटना पुलिस के अधिकारी ने बताया ने राजेश की हत्या के बाद उसकी पत्नी ने 5 नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. लेकिन जांच के दौरान कहानी कुछ और निकली. सीसीटीवी फुटेज में शूटर की पहचान हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मामले की जानकारी देते पटना पुलिस के अधिकार और गिरफ्तार प्रेमी व शूटर.
पटना:

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला बीते कुछ दिनों से चर्चा में बना है. राजा की हत्या उसकी नई-नवेली दुल्हन सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर भाड़े के तीन शूटरों द्वारा करवा दी. राजा की हत्या के मामले सोनम, उसका प्रेमी सहित तीन शूटर इस समय मेघालय पुलिस की गिरफ्त में है. राजा रघुवंशी मर्डर केस के बीच अब बिहार की राजधानी पटना से भी एक ऐसी ही खौफनाक कहानी सामने आई है. पटना में भी एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. हालांकि अब पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. 

17 जून को मसौढ़ी में राजेश चौधरी की गोली मारकर हुई थी हत्या

मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के मसौढ़ी में 17 जून 2025 को दिनदहाड़े राम-जानकी मंदिर परिसर में बर्फ बेच रहे कारोबारी राजेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजेश की हत्या क्यों की गई, किसने की, इसका पता लगाने में जुटी पुलिस टीम ने शनिवार को बड़ा खुलासा करते हुए पूरे मामले की हैरान करने वाली सच्चाई सबके सामने रख दी. 

हत्याकांड की मास्टरमाइंड खुद राजेश की पत्नी

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड खुद मृतक की पत्नी ममता देवी निकली, जो कैलूचक निवासी स्व. सुगन के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद लकी के साथ प्रेम संबंध में थी. ममता ने उसी के इशारे पर 20 हजार रुपये की सुपारी देकर तारेगना डीह निवासी स्व. पंकज कुमार के पुत्र निशांत कुमार (शूटर) से अपने पति को गोली मरवा दिया. 

लाइनर की भूमिक में शामिल रहा एक नाबालिग भी हिरासत में

पुलिस ने बताया कि इस षड्यंत्र में एक नाबालिग भी शामिल था, जिसने लाइनर की भूमिका निभाई थी. पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है, जबकि सीटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और मानवीय अनुसंधान के आधार पर ममता देवी, मोहम्मद लकी और शूटर निशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

पत्नी ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी नामजद प्राथमिकी

पटना पुलिस अधिकारी ने बताया ने राजेश की हत्या के बाद उसकी पत्नी ने 5 नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. लेकिन जांच के दौरान कहानी कुछ और निकली. सीसीटीवी फुटेज में शूटर की पहचान हुई. घटना के बाद शूटर ने बाल भी कटवा लिए थे, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. सीडीआर रिकॉर्ड से भी महिला और उसके प्रेमी की पूरी कहानी सामने आई है. 

Featured Video Of The Day
Owaisi NDTV EXCLUSIVE | Bihar Election 2025: Sambhal Violence, Hinduism और Waqf पर Owaisi का जवाब