पप्पू यादव नोट बांटने पर विवाद में आए, एक्स पर Video डाल यूजर्स ने उठाए सवाल

पप्पू यादव की सिक्योरिटी केंद्र सरकार ने आज ही बढ़ाई है. मगर इससे ज्यादा चर्चा उनके पैसे बांटने के तरीके को लेकर हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्णिया सांसद पप्पू यादव हाल ही में बाढ़ पीड़ितों को 100 रुपये के नोट बांटते हुए चर्चा में आए हैं.
  • पप्पू यादव अमीर परिवार से आते हैं और उनके पास सैंकड़ों बीघे जमीन तथा कई आवास हैं.
  • कोरोना काल में पप्पू यादव ने बिहार में कई लोगों को मुफ्त भोजन और रहने की सुविधा उपलब्ध कराई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार के दबंग नेता और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. आजकल वो अपने नोट बांटने के कारण सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बिहार में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात और दौरे के दौरान पप्पू यादव 100-100 रुपये के नोट बांटते नजर आए. अब इसका वीडियो डाल यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं. लोग उनके नोट बांटने के अंदाज पर नाराजगी जता रहे हैं. वहीं कई तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि, तारीफ करने वाले भी दबे मुंह पप्पू यादव के इनकम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. लोगों के मन में ये शंका है कि आखिर पप्पू यादव के पास इतने रुपये आ कहां से रहे हैं.

पप्पू यादव के पास कहां से इतना पैसा

तो सबसे पहले इसी का जवाब जान लीजिए. पप्पू यादव बहुत अमीर परिवार से आते हैं. पप्पू यादव ने खुद अपने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनके परिवार के सैंकड़ों बीघे जमीन है. वो कई सालों से दिल्ली वाले आवास के साथ ही पटना और पूर्णिया वाले आवास पर भी आम लोगों के मुफ्त खाने-पीने और रहने का इंतजाम रखते हैं. साथ ही हर जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहते हैं. कोरोना के समय भी उन्होंने बिहार में काफी लोगों की मदद की थी. हालांकि, पप्पू यादव को भी इस बात का मलाल रहता है कि उनके लंबे सामाजिक कार्यों के बावजूद राजनीति में उन्हें वो मुकाम नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था.

पप्पू यादव का नोट बांटते ताजा वीडियो

Advertisement

रोजी नाम की एक्स यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'पप्पू यादव 100 रुपये के नोट बांट रहे हैं और देखिए वह ऐसा कैसे कर रहे हैं - मानो भिखारियों को दे रहे हों - फिर भी वह सोच रहे हैं कि वह कोई महान कार्य कर रहे हैं.' रोजी के ट्वीट पर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं. 

Advertisement

पप्पू यादव का नोट बांटते दूसरा वीडियो

Advertisement

ऐसे ही श्याम अवध यादव नाम के एक्स यूजर लिखते हैं, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि पप्पू यादव को पैसा कहां से मिलता है और कौन देता है, फ़र्क़ इस बात से पड़ता है कि पैसा ग़रीबों के हाथों में जा रहा है. क्योंकि पैसा बांटने के लिए हिम्मत चाहिए, जब ग़रीबों और ज़रूरतमंदों के हाथ में 500 रुपये का नोट आता है, तो उनके दिल और दिमाग़ को चैन नहीं मिलता! हालांकि, ये ट्वीट पुराना है. जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं पप्पू यादव अकसर लोगों को पैसे बांटते रहते हैं और मदद भी करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा