हद ही हो गई! डॉग बाबू, सोनालिका ट्रैक्टर के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के नाम से फर्जी आवेदन

चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान के दौरान यह मामला सामने आया, जिसे शरारती तत्वों द्वारा प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर अंचल में डोनाल्ड ट्रंप नाम से निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया.
  • आवेदन संख्या BRCCO/2025/17989735 के तहत 29 जुलाई को यह आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसका पता ग्राम हसनपुर था.
  • आयोग के मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान के दौरान यह मामला सामने आया. इसे प्रक्रिया बाधित करने का प्रयास माना गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
समस्तीपुर:

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया. यह मामला मोहिउद्दीननगर अंचल का है, जहां आवेदनकर्ता का नाम 'डोनाल्ड जॉन ट्रंप' दर्ज किया गया है, और पता ग्राम हसनपुर, पोस्ट बाकरपुर, थाना मोहिउद्दीननगर दर्शाया गया है. आवेदन संख्या BRCCO/2025/17989735 के माध्यम से यह आवेदन 29 जुलाई को प्राप्त हुआ था.

चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान के दौरान यह मामला सामने आया, जिसे शरारती तत्वों द्वारा प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास माना जा रहा है. इससे पहले भी कुत्ते की तस्वीर लगे प्रमाणपत्र का मामला वायरल हो चुका है.

राजस्व अधिकारी द्वारा जांच के बाद 4 अगस्त को इस आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. जांच में पाया गया कि आवेदन में संलग्न फोटो, आधार संख्या, बारकोड और पते में जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है. ADM ब्रजेश ने बताया कि यह आईटी एक्ट का उल्लंघन है और इसकी शिकायत स्थानीय साइबर थाना में की जा रही है. पुलिस इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: 2013 में Kedarnath... 2025 में Dharali, हादसों की दहलाने वाली तस्वीरें..