पटना में एक निजी अस्पताल की नर्स की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्‍या

पुलिस के मुताबिक, एक शख्‍स ने कंकड़बाग इलाके में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी. महिला की पहचान पूर्णिया की रहने वाली सोनी कुमारी के रूप में हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनी कुमारी शादीशुदा थी और नर्स के रूप में एक अस्‍पताल में काम करती थी.
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक महिला की बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्‍या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे. पोस्‍टमार्टम के लिए महिला के शव को अस्‍पताल भिजवाया गया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की खबर फैलने के बाद मौके पर बड़ी संख्‍या में लोग एकत्रित हो गए. 

पुलिस के मुताबिक, एक शख्‍स ने कंकड़बाग इलाके में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी. महिला की पहचान पूर्णिया की रहने वाली सोनी कुमारी के रूप में हुई है. महिला के परिवार के सदस्‍यों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि सोनी कुमारी शादीशुदा थी और शहर के मेदांता अस्‍पताल में नर्स का काम करती थी. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं दिनदहाड़े चाकू मारने की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. 

ये भी पढ़ें :

* बिहार : स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षकों की क्लास लगाते IAS केके पाठक का एक और VIDEO वायरल
* बिहार के प्रशांत झा ने लॉन्च की 'मेडिहर्ट्ज' ऐप, तनाव से मुक्ति पाने और आंतरिक शांति की खोज में मदद करेगी
* बिहार में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा, CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: PM Modi की अनसुनी कहानी, गृह मंत्री Amit Shah की जुबानी | Rahul Kanwal