VIDEO : अटल बिहारी वाजपेयी.. न-न पीएम नरेंद्र मोदी, मंच पर फिर से गड़बड़ाए CM नीतीश

नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए अचानक रुक गए और फिर नरेंद्र मोदी का नाम लिया. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी आप लोगों के लिए इतना काम कर रहे हैं, एक बार खड़े होकर इनका अभिनंदन कीजिए."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल के दिनों में अपने विवादित बयानों और असामान्य व्यवहार के कारण सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक अधिकारी के साथ एक अजीब घटना को अंजाम दिया, जिसमें उन्होंने उनके सिर पर गमला रख दिया. इससे उनकी आलोचना हो रही है और विरोधी उन पर निशाना साध रहे हैं. अब एक बार फिर रोहतास के बिक्रमगंज में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार गड़बड़ा गए. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को दिए गए तोहफों के लिए धन्यवाद देने के लिए मंच पर थे. लेकिन इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठे. हालांकि, उन्हें तुरंत भूल का अहसास हो गया और उन्होंने सुधार लिया.

बिक्रमगंज में मंच पर नीतीश कुमार ने कहा, "एक ही बात आप सब से कहूंगा कि जो श्रद्धेय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी... नहीं, सॉरी." इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए अचानक रुक गए और फिर नरेंद्र मोदी का नाम लिया. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी आप लोगों के लिए इतना काम कर रहे हैं, एक बार खड़े होकर इनका अभिनंदन कीजिए."

पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर प्रसन्नता जताई
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पीएम मोदी के यहां पहुंचने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से बिहार की जनता को काफी फायदा होगा. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

'आरक्षण व्यवस्था लागू करवाई गई'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "एक बार याद दिलाना चाहता हूं कि जब हम लोगों की सरकार नवंबर 2005 में बनी, उसके बाद कितना काम हुआ. इससे पहले कोई काम हुआ था? हम लोगों ने महिलाओं के लिए कितना काम किया है. महिलाओं के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू करवाई गई. अब वे पढ़ रही हैं, नौकरी ले रही हैं. हम लोग बिहार के विकास के काम कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है. सड़कों और पुलों का निर्माण करवाया गया. सभी घरों तक नल का जल, बिजली पहुंचाई गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मैं इसके लिए पीएम मोदी को नमन करता हूं. वहीं विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दूसरी पार्टी के लोग क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं. हमने पहले ही जातीय गणना कराने का निर्णय लिया था, बिहार में इसे प्रमुखता से करवाया गया.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित लोगों को किसी के बहकावे में नहीं आने के लिए भी सचेत किया. उन्होंने लोगों से खड़े होकर पीएम मोदी का अभिवादन करने की गुजारिश की. सभी लोगों ने खड़े होकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. मंच पर उपस्थित पीएम मोदी ने भी खड़े होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 48,520 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया.

Featured Video Of The Day
Raja Bhaiya का लग्जरी कार कलेक्शन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Raja Bhaiya Cars