'पिताजी ही बनेंगे मुख्‍यमंत्री', जन्‍मदिन पर रुद्राभिषेक के बाद बोले सीएम नीतीश के बेटे निशांत 

निशांत ने कहा, 'प्रदेशवासियों को विश्वास है कि पिताजी ने जो 20 साल में काम किया है, उसका फल वे जरूर देंगे.' उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की, 'अब चुनाव नजदीक है. फिर से एनडीए को विजयी बनाएं और पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने अपने पिता के फिर से मुख्यमंत्री बनने का भरोसा जताया है.
  • निशांत ने अपने जन्मदिन पर महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान से आशीर्वाद मांगा और परिवार के साथ पूजा की.
  • निशांत ने राजनीति में आने पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है, बावजूद इसके उनकी सक्रियता सियासी हलचल बढ़ा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि उनके पिता ही एक बार फिर प्रदेश के सीएम बनेंगे. रविवार को अपने जन्मदिन पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने रुद्राभिषेक किया और भगवान से आशीर्वाद भी मांगा. इस मौके पर उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, 'पहले यह पूजा मां करवाती थी और दरिद्र भोजन करवाती थी, अब पिताजी करवाते हैं.' रुद्राभिषेक के बाद पत्रकारों से बातचीत में निशांत ने दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग अच्छे बहुमत से जीतेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी, यह मेरा विश्वास है. 

'पिताजी ने काम किया, उसका फल जरूर मिलेगा' 

निशांत ने कहा, 'प्रदेशवासियों को विश्वास है कि पिताजी ने जो 20 साल में काम किया है, उसका फल वे जरूर देंगे.' उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की, 'अब चुनाव नजदीक है. फिर से एनडीए को विजयी बनाएं और पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. उन्होंने रोजगार और नौकरी सहित कई विकास योजनाओं को भी गिनवाया.

Advertisement

इस बीच, जदयू कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा गया है 'बिहार की मांग सुन लिए निशांत…बहुत-बहुत धन्यवाद.' इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की तस्वीर भी लगाई गई है. 

Advertisement

इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर से निशांत के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है.  हालांकि, निशांत ने खुद के राजनीति में आने के सवालों का जवाब नहीं दिया.

Advertisement

निशांत के राजनीति में पदार्पण की चर्चा तेज 

जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर गौर करें तो निशांत कुमार की तस्वीर को प्रमुखता से छापा गया. उन्हें एक प्रभावी नेता के तौर पर दिखाया गया. जदयू या फिर पार्टी के किसी भी नेता की ओर से इसे लेकर आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है. लेकिन, निशांत कुमार के जन्मदिन और जदयू कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर से सियासी हलचल तेज हो गई है.

Advertisement

दरअसल, लंबे समय से निशांत के राजनीति में आने और इस साल होने वाले चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की चर्चा है. निशांत भी एनडीए को विजयी बनाने और फिर से पिताजी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते रहे हैं, लेकिन राजनीति में आने को लेकर चुप्पी साधे रखी है.

Featured Video Of The Day
Chandan Mishra Murder Case: पटना पारस हॉस्पिटल हत्याकांड में कोलकाता से गिरफ्तार आरोपी का कबूलनामा