नीतीश कुमार ने आख़िरकार पारस को चिराग पासवान की जिद के कारण घर से निकाला 

Pashupati Paras Vacated Patna House: पशुपति पारस ने अपना पटना वाला घर खाली कर दिया है. ये उनकी पार्टी का कार्यालय भी था. जानिए चिराग का नाम क्यों आ रहा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pashupati Paras Vacated Patna House: पशुपति पारस इस आवास में 4 दशक से रहते थे.

Pashupati Paras Vacated Patna House: चिराग पासवान (Chirag Paswan) और चाचा पारस (Paras) की लड़ाई अब मुकाम पर पहुंचती दिख रही. पहले चाचा  पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने पार्टी के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से लेकर भाजपा तक को अपने पाले में कर चिराग को अलग-थलग कर दिया था. अब चिराग पासवान चाचा को अलग-थलग करने में लगे हैं. लोकसभा चुनाव में चाचा को पहले एनडीए से बाहर करवाया और फिर आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय से भी बाहर करवा दिया.

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने पारस को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय को खाली करने का नोटिस दिया था. कार्यालय खाली करने का समय 13 तारीख आखिरी था, लेकिन उससे पहले ही कार्यालय को खाली कर दिया गया है. लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय पर आज सुबह से ही सन्नाटा था. कुछ लोग जो थे भी वो सामान बांध रहे थे. 

फिर शाम के समय कार्यालय को खाली कर दिया गया. इस घर और कार्यालय को बचाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने दिल्ली में बीजेपी के सभी आला नेताओं के सामने गुहार लगाई थी, लेकिन चिराग पासवान के जिद के आगे किसी की नहीं चली. पारस को ये बंगला उनके विधायक कार्यकाल में चार दशक पूर्व मिला था और बाद में चुनाव हारने पर लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय के नाम पर इस घर का आवंटन कर दिया गया, लेकिन पारस का आवास भी यहीं था.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Education: स्कूली किताबों को बदलकर क्या बताने और क्या छुपाने की कोशिश कर रहा बांग्लादेश?