Bihar News: नीतीश सरकार का फैसला, बिहार में इंजीनियरिंग, मेडिकल व स्पोर्ट्स के 3 नए विश्वविद्यालय

Bihar: एक अन्य अहम फैसले में बिहार सरकार ने खंड विकास अधिकारियों (BDO) और जिला विकास आयुक्त (DDC) की शक्तियों में कटौती करने का निर्णय लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीडीओ और डीडीसी के अधिकारों में कटौती का फैसला (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार (Bihar) सरकार ने इंजीनियरिंग, चिकित्सा और खेल स्ट्रीम की शैक्षणिक गतिविधियों और कामकाज को विनियमित करने के लिए तीन अलग-अलग विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विश्वविद्यालयों के गठन को हरी झंडी दी गई. कैबिनेट की बैठक में जिन 21 नीति संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई, यह उनमें से एक है. 

एक अन्य अहम फैसले में बिहार सरकार ने खंड विकास अधिकारियों (BDO) और जिला विकास आयुक्त (DDC) की शक्तियों में कटौती करने का निर्णय लिया. बीडीओ और डीडीसी के अधिकार पंचायती राज विभाग के कार्यपालक अधिकारियों या उप सचिव स्तर के अधिकारियों को दिए गए हैं.  

इसके अलावा, राज्य सरकार ने उन कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है, जिनकी सजा अगले चार महीने में पूरी होनी है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. 

वीडियो: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर BJP से अलग जेडीयू की राय, नीतीश कुमार ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
IPL Auction 2025 में Rishabh Pant ने Shreyas Iyer को पछाड़ा, 27 करोड़ में बिके
Topics mentioned in this article