- बिहार के पटना में एक नेपाली महिला ने एक व्यक्ति पर बस में रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
- पीड़िता ने बताया कि वह परिवार से प्रताड़ित होकर सिलीगुड़ी से पटना आई थी, जहां आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी.
- आरोपी को बीएमपी का जवान बताया जा रहा था, पर डीएसपी अनु कुमारी ने इनकार करते हुए उसे ड्राइवर बताया है.
बिहार में एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसके रेप का आरोप लगाया है. इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. इस घटना को पटना में अंजाम दिया गया है. पटना की डीएसपी अनु कुमारी ने इस घटना पर विस्तार से मीडिया को जानकारी दी.
महिला को भेजा गया मेडिकल के लिए
डीएसपी अनु कुमारी ने कहा आज अभी एक घंटा पूर्व एक महिला जो कि नेपाल से है वह हमारे थाने पर आई. उन्होंने सूचना दी की अपने परिवार से प्रताड़ित होकर के वह जो है सिलीगुड़ी स्टेशन से यहां पटना जंक्शन पर आई थी. इस दौरान उनकी जो मुलाकात है एक व्यक्ति से हुई थी.
यह व्यक्ति महिला को एक प्राइवेट बस में ले गया. डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि महिला ने उन्हें जानकारी दी कि उनके साथ रेप की घटना बस में की गई. इस सूचना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. जो भी जरूरी कार्रवाई होती है वह पूरी की जा रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और साथ ही साथ मेडिकल के लिए भी महिला को भेजा जा रहा है.
BMP जवान होने से इनकार
आरोपी को बीएमपी का जवान बताया जा रहा है. हालांकि डीएसपी अनु कुमारी ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह बीएमपी का जवान नहीं है. एक प्राइवेट ड्राइवर है इस पर भी जो है वैरीफिकेशन किया जा रहा है. जो प्राइवेट ड्राइवर है, वह कहां का है? इस सवाल के जवाब में डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि हां इस पर वैरीफिकेशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो नाम हैं उस पर छानबीन चल रही है.
दर्ज हुआ मामला
चालक के बारे में जब पूछा गया कि बिहार पुलिस की गाड़ी चलाता है तो डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि यह प्राइवेट ड्राइवर है. सभी चीजें जो सामने आई हैं, उन सभी चीजों का वैरीफिकेशन किया जा रहा है और उसके बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. पीड़ित महिला ने घटना के बारे में क्या-क्या बताया है? इस पर डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि पीड़िता ने जो भी जानकारी दी है या जो भी जगहें बताईं, वहां पर उन्हें जगह का सत्यापन किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. पटना के हवाई अड्डा थाना में मामला दर्ज हुआ है.