बिहार में नेपाल की महिला ने लगाया BMP जवान पर रेप का आरोप, पुलिस ने किया इनकार 

डीएसपी अनु कुमारी ने कहा आज अभी एक घंटा पूर्व एक महिला जो कि नेपाल से है वह हमारे थाने पर आई. उन्‍होंने सूचना दी की अपने परिवार से प्रताड़ित होकर के वह जो है सिलीगुड़ी स्टेशन से यहां पटना जंक्शन पर आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के पटना में एक नेपाली महिला ने एक व्यक्ति पर बस में रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
  • पीड़िता ने बताया कि वह परिवार से प्रताड़ित होकर सिलीगुड़ी से पटना आई थी, जहां आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी.
  • आरोपी को बीएमपी का जवान बताया जा रहा था, पर डीएसपी अनु कुमारी ने इनकार करते हुए उसे ड्राइवर बताया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में एक महिला ने एक व्‍यक्ति पर उसके रेप का आरोप लगाया है. इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और घटना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है. इस घटना को पटना में अंजाम दिया गया है. पटना की डीएसपी अनु कुमारी ने इस घटना पर विस्‍तार से मीडिया को जानकारी दी. 

महिला को भेजा गया मेडिकल के लिए 

डीएसपी अनु कुमारी ने कहा आज अभी एक घंटा पूर्व एक महिला जो कि नेपाल से है वह हमारे थाने पर आई. उन्‍होंने सूचना दी की अपने परिवार से प्रताड़ित होकर के वह जो है सिलीगुड़ी स्टेशन से यहां पटना जंक्शन पर आई थी. इस दौरान उनकी जो मुलाकात है एक व्यक्ति से हुई थी.

यह व्‍यक्ति महिला को एक प्राइवेट बस में ले गया. डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि महिला ने उन्‍हें जानकारी दी कि उनके साथ रेप की घटना बस में की गई. इस सूचना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. जो भी जरूरी कार्रवाई होती है वह पूरी की जा रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और साथ ही साथ मेडिकल के लिए भी महिला को भेजा जा रहा है. 

Advertisement

BMP जवान होने से इनकार 

आरोपी को बीएमपी का जवान बताया जा रहा है. हालांकि डीएसपी अनु कुमारी ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह बीएमपी का जवान नहीं है. एक प्राइवेट ड्राइवर है इस पर भी जो है वैरीफिकेशन किया जा रहा है. जो प्राइवेट ड्राइवर है, वह कहां का है? इस सवाल के जवाब में डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि हां इस पर वैरीफिकेशन चल रहा है.  उन्‍होंने कहा कि हमारे पास जो नाम हैं उस पर छानबीन चल रही है. 

Advertisement

दर्ज हुआ मामला 

चालक के बारे में जब पूछा गया कि बिहार पुलिस की गाड़ी चलाता है तो डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि यह प्राइवेट ड्राइवर है. सभी चीजें जो सामने आई हैं, उन सभी चीजों का वैरीफिकेशन किया जा रहा है और उसके बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी. पीड़ित महिला ने घटना के बारे में क्‍या-क्‍या बताया है? इस पर डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि पीड़ि‍ता ने जो भी जानकारी दी है या जो भी जगहें बताईं, वहां पर उन्‍हें जगह का सत्यापन किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी.  पटना के हवाई अड्डा थाना में मामला दर्ज हुआ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Landslide ने निगल लिया पूरा पुल! देखिए Dharali में तबाही का डरावना मंजर
Topics mentioned in this article