नालंदा : प्रशासनिक कोशिशों को बावजूद नहीं रुक रहा हंगामा, उपद्रवियों ने घरों-वाहनों के बाद कई गोदामों में लगाई आग

पुलिस ने आम जनता से अपील किया है कि किसी प्रकार के अफवाहों पर नहीं ध्यान दें. स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें. कोई भी कठिनाई होने पर पुलिस को सूचित करें.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई. (स्क्रीनग्रैब)
नालंदा:

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान शुरू हुआ उपद्रव अब तक नहीं थमा है. प्रशासनिक कोशिशों के बावजूद असमाजिक तत्व शांति भंग करने में लगे हुए हैं. कई दुकानों, वाहनों सहित घरों में आग लगाने के बाद शनिवार की सुबह उपद्रवियों ने कई गोदामों में भी आग लगा दी. इधर, आगजनी की सूचना पर अग्निशामक की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लगी है. 

हंगामे को देखते हुए शहर में धारा-144 लगू कर दी गई है. इंटरनेट सेवा बाधित है. वहीं, प्रशासन की ओर से बिना काम के बाहर निकलने वाले लोगों को रोका जा रहा है. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है. पटना के प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि, नालंदा डीएम, नालंदा एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न घटनास्थलों का मुआयना कर रहे हैं. 

इधर, शुक्रवार को दंगे के दौरान दुकानों में की गई लूटपाट के कई सीसीटीवी फ़ुटेज भी सामने आए हैं.  पुलिस द्वारा घटना से संबंधित वीडियो के आधार पर आपराधिक तत्वों को चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है.

इस संबंध में बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा उपलब्ध बलों और पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आलाअधिकारी भी पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

पुलिस की ओर से बताया गया कि नालंदा में 03 लोगों के जख्मी होने की सूचना आ रही है. उनकी बेहतर चिकित्सा कराई जा रही है. वर्तमान में उनके स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर होने की सूचना है. साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील किया है कि किसी प्रकार के अफवाहों पर नहीं ध्यान दें. स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें. कोई भी कठिनाई होने पर पुलिस को सूचित करें.  

गौरतलब है कि बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई. दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी और पथराव हुआ. इससे पहले गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी भी गई. दुकानों में लूटपाट करने की भी खबर है. स्थानीय लोगों की मानें तो घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. जबकि रोड़ेबाजी में करीब 14 लोग जख्मी हुए हैं.

Advertisement

गोलीबारी में घायल हुए तीन में से एक का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, दूसरे का पावापुरी स्थित वर्धमान मेडिकल कॉलेज और एक घायल व्यक्ति का बिहारशरीफ सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -
-- "धार्मिक भावनाएं": इंदौर मंदिर ने कथित रूप से नागरिक निकाय कार्रवाई को कर दिया अवरुद्ध
-- नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, शनिवार को जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: क्या सैफ पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी नागरिक?
Topics mentioned in this article