बिहार चुनाव से पहले गरमाई राजनीति! मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश और चिराग पासवान पर बोला हमला

मुकेश सहनी ने कहा कि राज्य सरकार को ऑफिसर चला रहा है. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. मुकेश सहनी ने चिराग पासवान पर भी करारा हमला बोला. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ महीनों का समय बच रहा है लेकिन सूबे में अभी से ही सियासत गरम हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने बिहार के खगड़िया में कहा कि बिहार की नीतीश सरकार फिट नहीं है. मुख्यमंत्री खुद स्वस्थ नहीं है. राज्य सरकार को ऑफिसर चला रहा है. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. मुकेश सहनी ने चिराग पासवान पर भी करारा हमला बोला. 

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान में वो गट्स नहीं है जो रामविलास पासवान में था. रामविलास पासवान हमेशा दलित ,शोषित और गरीबों के हित की लड़ाई लड़े. वह अटल जी के सरकार को गिरा दिए थे.मगर जिसने चिराग को अपमानित किया,उन्हीं के साथ हैं वो. वह नाम के हनुमान हैं. चिराग में सिर्फ बोलने का गुण है, करने का नहीं. आगामी चुनाव में उनके पार्टी को कैसे अधिक सीट NDA से मिले, इसको लेकर वह प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह
Topics mentioned in this article