बिहार: खींचा दुपट्टा, गाली गलौज और मारपीट... बैंक में घुसकर महिला बैंक मैनेजर से बदसलूकी

पटना के एक बैंक में महिला कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रही थीं, जब ग्राहक राकेश कुमार सिंह ने किसी विवाद के चलते उन पर हमला किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में एक ठेकेदार ने महिला बैंक मैनेजर के साथ गुंडागर्दी और बदसलूकी की है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के केनरा बैंक में महिला बैंक मैनेजर की पिटाई लाइव वीडियो भी सामने आया है. एक दबंग ग्राहक बैंक के अंदर में जाता है और बातचीत करता है. उसके बाद उसकी पिटाई की जाती है. मोबाइल तोड़ दिया जाता है. बैंक कर्मचारियों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.

बैंक में कार्यरत एक महिला कर्मचारी पर ग्राहक राकेश कुमार सिंह ने हाथ उठाया. यह घटना बैंक में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. ग्राहक राकेश कुमार सिंह ने महिला कर्मचारी को धमकी भी दी है. आरोपी पेशे से  ठेकेदार बताया गया है. आरोपी ने महिला कर्मचारी का दुपट्टा खींचा और गाली गलौज की.

महिला कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रही थीं, जब ग्राहक राकेश कुमार सिंह ने किसी विवाद के चलते उन पर हमला किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया. बैंक परिसर में मौजूद अन्य कर्मियों ने घटना को संज्ञान में लेते हुए और उसे गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि यह घटना बैंक कर्मचारियों, विशेषकर महिला कर्मियों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता को उजागर करती है. ऐसे मामलों में न केवल बैंक प्रबंधन को बल्कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.