राज्यसभा सीट की मांग.. जीतन राम मांझी की डिमांड पर बेटे संतोष ने दी नसीहत

मंत्री संतोष सुमन ने सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गया और जहानाबाद में विकास कार्य तेज गति से चल रहे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मंत्री संतोष कुमार ने पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी को संगठनात्मक मर्यादा का पालन करने की नसीहत दी.
  • जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सीट और गठबंधन सहयोगी दलों को लेकर सार्वजनिक बयान दिए थे.
  • संतोष सुमन ने पार्टी के मुद्दे उचित मंच पर उठाने और मीडिया के माध्यम से विवादित विषयों से बचने पर जोर दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार के जहानाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने अपने पिता और पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी को संगठनात्मक मर्यादा को लेकर नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी पार्टी के संरक्षक हैं और संगठन के विस्तार को लेकर उनकी इच्छाएं स्वाभाविक हैं. लेकिन किसी भी मुद्दे को पार्टी के उचित मंच पर ही रखा जाना चाहिए. मीडिया के माध्यम से ऐसे विषयों को उठाने से परहेज करना बेहतर होगा.

राम मांझी ने राज्यसभा सीट को लेकर अपनी राय सार्वजनिक रूप से रखी थी.

दरअसल, एक दिन पूर्व जहानाबाद दौरे के दौरान जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सीट को लेकर अपनी राय सार्वजनिक रूप से रखी थी. इससे पहले भी वे एनडीए के घटक दलों और हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयान देते रहे हैं, जिससे सहयोगी दलों के बीच असहजता की चर्चा सामने आती रही है. ऐसे में संतोष सुमन का यह बयान पार्टी के अंदर संवाद और अनुशासन पर जोर देने के रूप में देखा जा रहा है.

'गया में औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है.'
वहीं, पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान मंत्री संतोष सुमन ने सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गया और जहानाबाद में विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं. गया में औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र में रोजगार और उद्योग के नए अवसर सृजित होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में जहानाबाद को मेट्रो परियोजना से जोड़ने को लेकर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है. मंत्री संतोष सुमन के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है. एक ओर उन्होंने अपने पिता के अनुभव और योगदान को महत्व दिया, वहीं दूसरी ओर पार्टी के भीतर ही मुद्दों पर संवाद करने का स्पष्ट संदेश भी दिया.

Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas Speech: CM Yogi को लेकर भरे मंच क्या बोल गए कुमार विश्वास? | NDTV India