नीतीश कुमार के करीबी पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा की सक्रिय राजनीति में हुई एंट्री, संजय झा ने दिलायी JDU की सदस्यता

पटना में जदयू के पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलायी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी माने जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा (Manish Verma) की जनता दल यूनाइटेड में एंट्री हो गयी है. मंगलवार को पटना में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार और अब तक राज्य आपदा प्रबंधन आयोग के सदस्य रहे पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. पटना में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी.  मनीष वर्मा ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं और बिहार डेपुटेशन पर 2012 में आने के बाद से वो यहीं कार्यरत रहे. कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने  वीआरएस लिया था. मनीष वर्मा नीतीश कुमार के स्वजातीय और नालंदा ज़िला से आते हैं.

जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि मेरे जिंदगी में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. अब मैं एक राजनीतिक कार्यकर्ता बन गया हूं. मैं पूरी ताकत से जनता दल यूनाइटेड के लिए काम करूंगा. मैं इस परिवार की तरक्की के लिए पूरी उर्जा से काम करूंगा.

बताते चलें कि मनीष कुमार वर्मा वीआरएस लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार के अतिरिक्त परामर्शी के तौर पर पिछले कई सालों से सेवा दे रहे थे. मनीष वर्मा नीतीश कुमार के करीबी माने जाते रहे हैं. लंबे समय से वो तमाम बैठकों में भी देखे जाते हैं. 

कालाहांडी में रह चुके हैं सब कलेक्टर
मनीष वर्मा आईएएस अधिकारी बनने के बाद सबसे पहले ओडिशा के काराहांडी में सब कलेक्टर बने थे. जिसके बाद वो लंबे समय तक कई पदों पर कार्य करते रहे हैं. साल 2012 में बिहार में उनकी एंट्री हुई. बिहार के पुर्णिया और पटना में वो डीएम की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा होती रही है कि नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: 'सीटें बिकी...'- अनशन पर बैठे Prashant Kishor का बड़ा दावा | Nitish Kumar | Pappu Yadav
Topics mentioned in this article