महुआ रिजल्ट LIVE: तेज प्रताप यादव का हो रहा बुरा हाल, क्या बच पाएगी जमानत?

महुआ विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में हुई थी. 1952, 1957 और 1962 के शुरुआती चुनावों के बाद यह निर्वाचन क्षेत्र कुछ समय के लिए समाप्त कर दिया गया था, लेकिन 1977 में इसे दोबारा अस्तित्व मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

महुआ में भीषण लड़ाई चल रही है. तेज प्रताप का सीधा मुकाबला राजद के प्रत्याशी मुकेश कुमार रौशन से माना जा रहा था, मगर  LJP (R) के संजय सिंह से उनकी सीधी लड़ाई चल रही है. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. महुआ विधानसभा सीट पर इस बार कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. जन सुराज पार्टी से इंद्रजीत प्रधान भी डटे हुए हैं.

पार्टीप्रत्याशीनतीजे
JJDतेज प्रताप यादवपीछे
LJPसंजय सिंहआगे

सामाजिक समीकरण की बात करें तो महुआ में यादव और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. इसके अलावा पासवान और रविदास समुदाय के मतदाता भी महत्वपूर्ण संख्या में हैं, जो किसी भी उम्मीदवार के लिए जीत-हार तय कर सकते हैं.

पहला चरण: चुनाव आयोग के आंकड़े देखें

नामचीन उम्मीदवारों में कौन आगे देखें LIVE

सभी 243 सीटों पर कौन आगे देखें LIVE

राजनीतिक इतिहास देखा जाए तो महुआ विधानसभा सीट पर राजद का लंबे समय से दबदबा रहा है. 2010 को छोड़कर 2000 से लेकर अब तक हुए चुनावों में राजद ने यहां परचम लहराया है. 2015 के चुनाव में तेज प्रताप यादव स्वयं यहां से विधायक चुने गए थे. वहीं, 2020 में राजद के उम्मीदवार मुकेश कुमार रौशन ने जीत दर्ज की थी.

महुआ विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में हुई थी. 1952, 1957 और 1962 के शुरुआती चुनावों के बाद यह निर्वाचन क्षेत्र कुछ समय के लिए समाप्त कर दिया गया था, लेकिन 1977 में इसे दोबारा अस्तित्व मिला. 1977 से अब तक के चुनावी इतिहास में कांग्रेस और भाजपा को यहां कभी जीत नहीं मिली.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: Giriraj Singh का कुझानों पर बड़ा बयान, कहा- ये विकास की जीत | Breaking