बिहार में शराब पीने, बेचने या रखने पर पाबंदी है, लेकिन शराब माफिया और तस्कर चोरी-छुपे इसके कारोबार का कोई ना कोई तरीका निकालते ही रहते हैं. ताजा मामला जहानाबाद का है, जहां रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री में चोरी-छुपे शराब तस्करी का खेल चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तकरीबन 328 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब और 648 लीटर के करीब बीयर बरामद किया है. साथ ही शराब की खेप लाने वाली पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. मामला काको थाना क्षेत्र के तिवारी बीघा रोड का है.
लाखों में है जब्त शराब की कीमत
काको थाना में प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष संगीता ने इस संबंध में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तिवारी बीघा रोड में रसगुल्ला फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी छानबीन की जा रही है. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है.