बिहार में स्कूल पर गिरी बिजली, दर्जनों छात्राएं घायल, 7 की स्थिति नाजुक

भोजपुर के बड़कागांव में यह घटना घटी है. इस घटना में 17 छात्राएं हैं, जिनमें सभी छात्राएं 9वीं और 10वीं में पढ़ती हैं. 10 छात्राओं की स्थिति बेहतर है, इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, वहीं 7 छात्राओं को जिला मुख्यालय स्तित सदर अस्पताल में भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार में कई इलाकों में बारिश हो रही है. इस दौरान वज्रपात का भी असर दिख रहा है. अभी हाल ही में भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बड़कागांव में दर्दनाक हादसा हो गया. अकाशीय बिजली गिरने से स्कूल के 18 छात्राएं घायल हो गईं. घायलों का इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह मामला बड़कागांव में स्थित हाई स्कूल का है. हाई स्कूल से सटे ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरी, जिसका असर स्कूल में भी देखने को मिला. बिजली गिरने के कारण छात्राओं को भी झटके महसूस हुए, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल 7 छात्राओं की स्थिति नाजुक है.

भोजपुर के बड़कागांव में यह घटना घटी है. इस घटना में 17 छात्राएं हैं, जिनमें सभी छात्राएं 9वीं और 10वीं में पढ़ती हैं. 10 छात्राओं की स्थिति बेहतर है, इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, वहीं 7 छात्राओं को जिला मुख्यालय स्तित सदर अस्पताल में भेजा गया है.

घटना की सूचना मिलते ही घायल छात्राओं को देखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह, तरारी थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयप्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी एहसान समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली. वहीं गम्भीर रुप से घायल छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए वरीय पदाधिकारी से बात कर बेहतर ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया.इलाज के दौरान अस्पताल में काफी कुव्यवस्था देखने को मिली.बेड के अभाव के कारण कई छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.वही ऑक्सीजन के अभाव में कई परिजन अधिकारियों से गुहार लगाते दिखे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Bill 2025: पुराना वक्फ Vs नया वक्फ... कितना फर्क? | Waqf Amendment Bill | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article