बिहार की बात हो और नीतीश कुमार और लालू यादव का जिक्र ना हो, ये दोनों बिहार की राजनीति के दो धूर हैं. वर्तमान में नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं. एनडीए से पहले वे महागठबंधन में शामिल थे. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच तंज का सिलसिला जारी है. जब से नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हुए हैं. उसके बाद से ही आरजेडी और लालू परिवार सदस्य उन पर पाला बदलने को लेकर तीखी टिप्पणी करते दिख रहे हैं.
मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी नीतीश कुमार के महागठबंधन में फिर से शामिल होने को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नहीं आना है तो न आएं, ठीक ही है. लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
लालू प्रसाद यादव पटना से मुंबई जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव अपना इलाज करवाने मुंबई जा रहे हैं. इसी बीच पत्रकारों से संवाद करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पहले वाली गलती नहीं करेगी.
तेजस्वी यादव ने भी 'चाचा' को लपेटे में लिया
नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का तीन बार कल्याण कर दिया अब उनके लिए सभी दरवाजे बंद हैं. ये वे लोग हैं जिन्हें महागठबंधन में वापस आने की तड़प उठती है तो गिड़गिड़ाकर हमारे पैर पकड़ लेते हैं कि हमको ले लीजिए, लेकिन अब कोई मतलब नहीं है, राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए इधर के दरवाजे बंद हो गए हैं.