लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली ले जाने की चल रही तैयारी

लालू यादव की तबीयत दो दिनों से खराब है और आज यह और भी बिगड़ गई है. ताजा तस्वीर में वे बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनको ऑक्सीजन का मास्क लगा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद पटना में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है. लालू यादव घर से निकले, लेकिन एयरपोर्ट के बजाय अचानक पारस हॉस्पिटल पहुंच गए. वहीं से वे एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे. राजद प्रमुख के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद हैं.

लालू यादव की तबीयत दो दिनों से खराब है और आज यह और भी बिगड़ गई है. ताजा तस्वीर में वे बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनको ऑक्सीजन का मास्क लगा हुआ है. ब्लड शुगर के बढ़ने की वजह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव परेशान हैं.

लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद RJD कार्यकर्ता और समर्थक भी उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement

लालू की तबीयत पर क्या बोले अब्दुल बारी सिद्दीकी

लालू को पारस हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी मिलने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी वहां पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "तबीयत खराब है. मुझे लगता है कि सुगर ज्यादा बढ़ गई है. तबीयत नासाज है तब तो हॉस्पिटल आए हैं, ठीक रहती तो रहा क्यों आते? लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली भेजे जाने की तैयारी है. उन्हें मंगलवार शाम एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा."

Advertisement

लालू प्रसाद यादव लंबे समय से गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे हैं. 2024 में मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी, जिसमें उन्हें एक स्टेंट लगाया गया था. फिर 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू स्वस्थ भी थे. लेकिन बढ़ती उम्र के कारण वे बार-बार बीमारियों से परेशान होते रहते हैं. इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ की संपत्ति को लेकर कहां कैसे विवाद? | NDTV Explainer