लालू यादव ने पोते का क्यों रखा ये खास नाम, जानें 'इराज' का मतलब

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. तेजस्वी यादव की एक बेटी है जिसका नाम कात्यायनी है. वहीं मंगलवार को तेजस्वी यादव की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है. लालू प्रसाद यादव ने अपने पोते का खास नाम रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं.
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर में एक नन्हा मेहमान आया है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की पत्नी ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है.  लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को अपने पोते के साथ एक तस्वीर शेयर की और पोते के नाम का खुलासा किया. लालू प्रसाद ने एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा, परिवार ने पोते का नाम 'इराज' रखा है. साथ ही लालू यादव ने इराज का मतलब क्या होता है और ये नाम रखने की वजह भी बताई.

लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'तो हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने 'इराज' रखा है. तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम 'इराज लालू यादव' रखा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'कात्यायनी का जन्म नवरात्रि की शुभ अष्टमी तिथि पर हुआ था और यह नन्हा बालक बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को जन्मा है, इसलिए उसका नाम 'इराज' रखा गया है. आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं.'

परिवार के एक सदस्य के अनुसार, राजश्री पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के जिस निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं शिशु का जन्म हुआ. इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को अस्पताल जाकर यादव से मुलाकात की.

बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं.

Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon