महुआ बाग नहीं, खरमास के बाद यह होगा लालू परिवार का नया ठिकाना, जोरों पर चल रहा है निर्माण कार्य

लालू परिवार के नए आवास में पांच आलीशान बेडरूम और दो बड़े हॉल तैयार किए जा रहे हैं. घर के बाहरी हिस्से में एक विस्तृत गार्डन एरिया भी विकसित किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लालू यादव का नया निजी आवास कौटिल्य नगर में वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे बन रहा है.
  • नए घर में पांच आलीशान बेडरूम, दो बड़े हॉल और एक विस्तृत गार्डन क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.
  • निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और पेंटिंग तथा फिनिशिंग का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नए ठिकाने को लेकर लंबे समय से बना संशय अब खत्म होता नजर आ रहा है. खरमास की समाप्ति के बाद लालू यादव पटना स्थित वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे, कौटिल्य नगर में बन रहे अपने नए निजी आवास में शिफ्ट हो सकते हैं. इस नए आशियाने का निर्माण कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है, जिसे समय पर पूरा करने के लिए करीब दो दर्जन मजदूर दिन-रात जुटे हुए हैं.

यह नया आवास आधुनिक सुविधाओं और भव्यता का मेल है, जिसमें पांच आलीशान बेडरूम और दो बड़े हॉल तैयार किए जा रहे हैं. घर के बाहरी हिस्से में एक विस्तृत गार्डन एरिया भी विकसित किया जा रहा है. वर्तमान में घर को अंतिम रूप देने के लिए पेंटिंग और फिनिशिंग का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि लालू यादव के आगमन से पहले यह पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो जाए.

राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड को खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. फिलहाल पूरा सामान कब तक शिफ्ट हो पाएगा, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. पिछले महीने ही राबड़ी देवी को 39 होर्डिंग रोड पर नया आवास आवंटित किया गया था. उन्हें यह आवास विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते दिया गया है. इसके बावजूद, राबड़ी देवी अभी भी 10 सर्कुलर रोड में ही रह रही थीं. अब आवास खाली करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उनके नए आवास में शिफ्टिंग पूरी हो सकती है.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राबड़ी देवी को आवास खाली करने का नोटिस मिला था. यह सालों से लालू परिवार का मुख्य ठिकाना हुआ करता था. 10 सर्कुलर रोड, जिसे राबड़ी आवास के नाम से जाना जाता है, लालू परिवार का 2006 से ठिकाना था.

Featured Video Of The Day
UP Bulldozer Action: यूपी के सीतापुर में गरजा Yogi का बुलडोजर, रामकोट कस्बे में कार्रवाई | BREAKING