कटिहार में सोना-चांदी चोरी गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ का माल बरामद

कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में बारसोई अनुमंडल में हुई सोना-चांदी की चोरियों का तार इस गिरोह से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सातों आरोपियों से 900 ग्राम सोना और 77 किलोग्राम चांदी बरामद की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कटिहार:

कटिहार पुलिस ने सोना-चांदी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में न केवल चोरों को, बल्कि चोरी का माल खरीदने और बंधक रखने वाले सेठों को भी गिरफ्तार किया गया है. बारसोई थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना-चांदी बरामद किया गया है. 

कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में बारसोई अनुमंडल में हुई सोना-चांदी की चोरियों का तार इस गिरोह से जुड़ा हुआ है. मामले की शुरुआत 3 अप्रैल को हुई, जब बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन ने अपने घर से 1 किलोग्राम सोना और 72 किलोग्राम चांदी के जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई.  चोरों ने छत में लोहे को काटकर इस वारदात को अंजाम दिया था. 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और सबसे पहले श्याम सोनी और यासिर को गिरफ्तार किया. इन दोनों की निशानदेही पर असराफुल, मोहम्मद अकबर, फिरोज आलम और समरूल हक को भी हिरासत में लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग चोरी का माल स्थानीय सेठ वैभव और अनिल पटेल को बेचते या बंधक रखते थे. जांच में यह भी पता चला कि अमित कुमार जैन भी सोना-चांदी बंधक पर रखते थे और उनके पास भारी मात्रा में कीमती धातु थी. इसी जानकारी के आधार पर यासिर और श्याम सोनी ने उनके घर को निशाना बनाया.

पुलिस ने सातों आरोपियों से 900 ग्राम सोना और 77 किलोग्राम चांदी बरामद की. वैभव और अनिल पटेल को चोरी का माल अवैध रूप से खरीदने और बंधक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एसपी वैभव शर्मा ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इससे बारसोई अनुमंडल में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह का कोई अंतरजिला या अंतरराज्यीय कनेक्शन तो नहीं है.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Foods: उत्तराखंड से मणिपुर...तबाही की 10 बड़ी तस्वीरें | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article