अररिया में कन्हैया की पदयात्रा में धक्कामुक्की, बाउंसरों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप

Kanhaiya Kumar Padyatra: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पलायन रोको-रोजगार दो पदयात्रा निकाल रही है. रविवार को यह यात्रा अररिया जिले में थी, जहां हंगामे के कारण इसे रोकना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अररिया में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पदयात्रा में हंगामा.

Congress March in Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में होना है. चुनाव को लेकर सभी सियासी दलें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. इस बार बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस अपने आप को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. इस कोशिश के तहत बिहार में इस समय कांग्रेस की 'पलायन रोको, रोजगार दो' पदयात्रा चल रही है. इस पदयात्रा को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार नेतृत्व कर रहे हैं. रविवार को यह पदयात्रा अररिया जिले में थी. जहां हंगामा के कारण इस यात्रा को रोकना पड़ा. 

हंगामे के बाद अररिया में रुकी कांग्रेस की पदयात्रा

मिली जानकारी के अनुसार अररिया में कन्हैया कुमार के पलायन रोको-रोजगार दो पदयात्रा में धक्कामुक्की हुई. जिसके बाद कन्हैया कुमार पदयात्रा को अररिया में भी रोककर दिल्ली लौट गए. पदयात्रा में हंगामे के दौरान अफरा-तफरी भी मची. 

कन्हैया के पास जाने से रोकने पर हुआ हंगामा

बताया गया कि रविवार को कन्हैया की पदयात्रा अररिया कॉलेज से शुरू हुई, करीब 1 किलोमीटर आगे बस स्टैंड के समीप थी, तभी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं उनके कुछ समर्थक कन्हैया के पास जाने, उन्हें माला पहनाने और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. 

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बांउसरों की धक्का-मुक्की

कन्हैया के समीप अचानक बढ़ी भीड़ को देखते हुए उनके बाउंसरों ने लोगों को रोका तो लोग सुरक्षाकर्मियों से  उलझ गए. फिर कन्हैया ने भी नाराजगी जताई. फिर वहां हंगामा मच गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों का यूथ कांग्रेस के एक-दो कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

भाजपा नेता बोले- कन्हैया ने वहीं किया जो जेएनयू में किया था

हंगामे के बीच कन्हैया कुमार पदयात्रा छोड़कर वापस निकल गए. कन्हैया की पदयात्रा में हुए हंगामे पर भाजपा के प्रवक्ता कुंतल की प्रतिक्रिया भी सामने आई. भाजपा नेता ने कहा, कन्हैया ने वही किया, जो जेएनयू में किया था. यात्रा के दौरान इन्होंने अपने बाउंसरों ने बिहार के लोगों को पीटा है. पीटने वाले लोग भले ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, लेकिन सभी बिहारी है. 

कांग्रेस का कोई भविष्य नहींः भाजपा

भाजपा नेता ने कहा कि इस मारपीट के बाद कन्हैया दिल्ली चले गए. कन्हैया का यह पुराना रिकॉर्ड रहा है. वो हमेशा पलायन कर जाते हैं. शायद यहीं कारण है कि उनके गांव के लोगों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया था. भाजपा नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. क्योंकि कांग्रेस जिस पर दांव लगाती हैं वो खुद मैदान छोड़कर भाग जाती है. 

यह भी पढ़ें - बिहार में कांग्रेस ने शुरू की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा, कन्हैया कुमार ने संभाला मोर्चा

Advertisement

Featured Video Of The Day
वक्फ बोर्ड का Muhammad Ghori से क्या है Connection?