बिहार में लगातार पुल गिरने की घटनाओं को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. पिछले 11 दिनों में 5 पुल गिर गए. केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार में लगातार गिर रहे पुल की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चिंता की विषय है. आज से 15 दिन या एक महीना पहले पुल क्यों नहीं गिरा, अभी क्यों गिर रहा है. कहीं कोई साजिश तो नहीं.
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि लगातार पुल गिर रहा है. क्या सरकार को जानबूझकर कहीं बदनाम करने की साजिश तो नहीं है? उन्होंने कहा कि अपने तरफ से भारत सरकार सचेत है, जो पुल गिरा है. उसके ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है.
नीट मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जनता के सामने यह बात आई है. कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जगह-जगह रेड हो रहे हैं. उचित कार्रवाई सरकार कर रही है. भारत सरकार, सुप्रीम कोर्ट या बिहार सरकार सख्त हो गई है. आगे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो. इसके लिए सरकार पुख्ता इंतजाम कर रही है.
बिहार में पुल-पुलिया गिरने या क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला जारी है. पिछले 11 दिनों के अंदर पांच पुल गिर चुके हैं. पुल गिरने की घटनाओं के बीच सरकार पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, सरकार पुल के टूटने या धराशायी होने की घटना की जांच कराने की बात जरूर कर रही है. इधर, पुल-पुलियों के गिरने की घटना के बाद सचेत हुई सरकार अब पुल की कमजोरी को जानने और नए पुल मजबूत बने, इसके लिए सभी ग्रामीण पुलों की स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने जा रही है. मकसद यह है कि सरकारी राशि का सदुपयोग हो और जानमाल की सुरक्षा भी की जा सके.
ये भी पढ़ें:-
बिहार में ये क्या हो रहा है? एक और पुल गया पानी में... पिछले 11 दिन में 5 पुलों ने ली जल समाधि