बिहार : तू मेरा दामाद हो क्या... पत्रकारों से भिड़े JDU विधायक गोपाल मंडल, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

Gopal Mandal Controversy : जेडीयू ऑफिस में विधायक गोपाल मंडल और पत्रकारों के बीच तीखी बहस हो गई. पत्रकारों ने उनसे कहा कि वे विधायक होने के नाते शिष्टता से बात करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिर विवादों में बिहार के विधायक

बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एकबार फिर विवादों में आ गए हैं. जेडीयू ऑफिस में वक्फ बिल पर पत्रकारों के सवालों पर उनकी तीखी बहस हुई. उन्होंने एक पत्रकार से कहा कि तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा. इस बयान से पत्रकार भड़क गए और विधायक को अपने दायरे में रहने की चेतावनी दी.

गोपाल मंडल ने पत्रकारों के साथ बहस के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे हालात बेकाबू हो गए. जदयू नेताओं ने विधायक को शांत करने की कोशिश की और उन्हें एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया.

जेडीयू ऑफिस में विधायक गोपाल मंडल और पत्रकारों के बीच तीखी बहस हो गई. पत्रकारों ने उनसे कहा कि वे विधायक होने के नाते शिष्टता से बात करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते. पत्रकारों ने सख्त लहजे में कहा कि विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे.

विवाद के बीच पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी को बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा. उसके बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया जा सका.

मुकेश कुमार के इनपुट के साथ

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy