बिहार : JDU विधायक के कार्यक्रम में हंगामा, पहले धक्का-मुक्की फिर जमकर चली कुर्सियां

Muzaffarpur News : विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक युवक पहुंच जाता है और जमकर बवाल हुआ. आरोपी युवक ने समारोह में पहले विरोध शुरू किया. उसके बाद मंच पर पहुंचकर विधायक के साथ मारपीट का प्रयास किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में विधायक से मारपीट
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाजितपुर गांव में जेडीयू विधायक के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ है. एक कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी की गई है. विधायक अशोक कुमार चौधरी पर कुंदन राम ने हमला कर दिया. इसके बाद विधायक समर्थक और अंगरक्षक ने अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. विधायक समर्थकों ने कुर्सियां चलाईं. हंगामा और विधायक के साथ धक्का-मुक्की के बाद कुछ समय के लिए पूरे कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल बन गया.

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के बाजितपुर अशोक गांव का है. यहां जदयू विधायक अशोक चौधरी एक मंदिर के निर्माण में चंदा देने पहुंचे थे और उसके बाद ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक युवक पहुंच जाता है और जमकर बवाल काटने लगते हैं. आरोपी युवक ने समारोह में पहले विरोध शुरू किया. उसके बाद मंच पर पहुंचकर विधायक के साथ मारपीट का प्रयास किया और बदसलूकी की.

अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पूरे कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हो रहा है. वहीं, बरियारपुर थाना की पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने के मामले में वह जेल जा चुका है. हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटा था.

Advertisement

वहीं, मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि विधायक के साथ बदसलूकी करने वाले युवक कुंदन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह नशे में था. युवक पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pratap Singh Khachariyavas के घर ED की ताबड़तोड़ Raid, 50,000 Crore के Chit Fund Scam में फंसे?