बिहार पुलिस की मुस्तैदी के कारण राज्य में लाखों रुपये की विदेशी शराब जब्त की गई है. शातिर आरोपी पेट्रोल के टैंकर के अंदर शराब छुपाकर लेकर जा रहे थे. उन्हें लगा कि वो आसानी से पुलिस को झांसा देकर शराब को मंजिल तक पहुंचा देंगे. लेकिन बिहार पुलिस की नजरों से ये आरोपी बच नहीं सके और पुलिस ने इनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. ये मामला जमुई का है. जानकारी के अनुसार देवघर मुख्य मार्ग के डुमरी चेक पोस्ट के पास रविवार की सुबह उत्पाद पुलिस ने विदेशी शराब की खेप को पकड़ा है. साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की कीमत 14 लाख रुपये की है.
- इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है.
- आरोपी शराब जमुई लेकर जा रहे थे.
- पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
- जल्द ही माफिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आखिर पुलिस के जाल में कैसे फंसे आरोपी
बिहार में शराब बैन है. ऐसे में शराब तस्कर कोई न कोई जुगाड़ करके राज्य में शराब की सप्लाई करते हैं. होली के त्योहार को देखते हुए बिहार पुलिस मुस्तैद थी. पुलिस को पता था कि राज्य में गैरकानूनी तरीके से शराब लाने की कोशिश की जाएगी. पुलिस ने समय रहते अपनी कमर कस ली.
पुलिस ने डुमरी चेक पोस्ट के पास स्कैनर लगा दिए. इन स्कैनर की मदद से ही पुलिस आरोपियों को पकड़ पाई. दरअसल जब आरोपी पट्रोल टैंकर को लेकर पोस्ट से गुजर रहे थे, तो स्कैनर की मदद से पुलिस को पता चल गया कि टैंकर के अंदर शराब है. फिर क्या पुलिस ने बिना देरी किए टैंकर को खुलवाया. टैंकर खुलते ही पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को टैंकर के अंदर से शराब की बोतलों मिली.
उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडे ने बताया कि पश्चिम बंगाल से शराब की खेप को गिरिडीह जिले के चतरो के रास्ते जमुई पहुंचाया जा रहा था. होली पर शराब तस्करी को लेकर पुलिस सक्रिय थी. कार्रवाई को लेकर उत्पाद विभाग ने चार टीम बनाई थी. डुमरी चेक पोस्ट के पास स्कैनर लगाया गया था. इस पोस्ट पर जब पेट्रोल टैंकर को स्कैन किया गया तो उसमें शराब होने की बात सामने आई. पुलिस ने टैंकर को खोलकर जांच की. टैंकर के अंदर 14 लाख रुपये के विदेशी शराब बरामद की गई.
जल्द होगी माफिया की गिरफ्तारी
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की डिलेवरी जमुई में करनी थी. लेकिन उससे पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इसके माफिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि होली पर्व को लेकर शराब तस्कर काफी सक्रिय हैं और लगातार शराब की तस्करी में जुटा है. हालांकि उत्पाद पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP: तीन दिन मरी हुई बिल्ली के साथ रही, फिर कर ली आत्महत्या, जानें पूरा मामला