इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश पर शोर मचाने वाले भगवान विष्णु को अपमानित कर रहे : शिवानंद तिवारी

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा- भगवान विष्णु तो तारण करने वाले देव हैं, उनके मंदिर में जो कोई जाए वह पवित्र हो जाता है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (फाइल फोटो).
पटना:

बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी भी गर्भगृह में पहुंचे. इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद शुरू हो गया है. मंदिर से जुड़े पंडा समाज में इसे लेकर गुस्सा है. इस मामले पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि, ''विष्णुपद मंदिर में इज़राइल मंसुरी के प्रवेश पर जो लोग शोर मचा रहे हैं ये वही लोग हैं जो एक समय दलितों और शूद्रों के मंदिर प्रवेश को उनका दुःसाहस मानते थे और उनकी पीठ पर लाठी बरसाया करते थे.'' 

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि, ''शोर मचाने वाले उसी शिक्षक बिरादरी के हैं जो एक दलित छात्र द्वारा उनके घड़े का पानी पी लेने पर इतना पिटाई करता है कि उस छात्र की मौत हो जाती है.''

उन्होंने कहा है कि, ''भगवान विष्णु तो तारण करने वाले देव हैं. उनके मंदिर में जो कोई जाए वह पवित्र हो जाता है. जो यह शोर मचा रहे हैं कि मंसूरी के मंदिर में जाने से वह मंदिर अपवित्र हो गया वे भगवान विष्णु को अपमानित कर रहे हैं. सत्ताच्युत से विक्षिप्त लोग शोर मचा रहे हैं. शोर मचाकर भगवान विष्णु को अपमानित करने वालों से विष्णु ही हिसाब लेंगे.''

Advertisement

बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर में सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. वहां मंदिर के गर्भगृह में मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की. वहीं उनके साथ बिहार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी भी मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गए. बहरहाल, इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश का मामला गरमा गया है. मंदिर से जुड़े पंडा समाज में इसे लेकर गुस्सा है.

Advertisement

मंदिर को फल्गु के जल से धोया और शुद्धिकरण किया गया जिसके बाद भगवान को भोग लगाया गया. इस मामले में विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने कहा कि गैर-हिन्दु के प्रवेश न करने की परंपरा को तोड़ा गया है. उहोंने कहा कि यहां बड़े-बड़े बोर्ड में लिखा हुआ है कि अहिंदू प्रवेश निषेध है, फिर भी मंदिर के गर्भ गृह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद मंसूरी का प्रवेश करना पूरी तरह से गलत है.

Advertisement

धीरे धारे ये मुद्दा अब मंदिर प्रांगण से निकलकर सियासी गलियारों में पहुंच गया है. एक तरफ विश्व हिंदू परिषद् ने कहा है कि सरकार को इस मुद्दे पर से माफी मांगनी चाहिए तो वहीं भाजपा भी सरकार पर हमलावर है. बिहार के भाजपा के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि “जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह  में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है.” 

Advertisement

बहरहाल इस मुद्दे पर जब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछा गया कि कैसे मंदिर में एक गैर-हिन्दू ने प्रवेश कर लिया तो उन्होंने कहा कि ये बेकार का मुद्दा है...और बड़का झूठा पार्टी इस तरह के मुद्दे उठाती रहती है.”

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले डा.अशोक चौधरी ने कहा कि इसराइल मंसूरी प्रभारी मंत्री हैं और इसी वजह से वो मंदिर के अंदर चले गए...उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी कि प्रवेश वर्जित है.” 

बिहार के नालंदा में शव को नहीं मिला स्ट्रेचर, हाथों पर उठा कर ले जाना पड़ा पोस्टमार्टम हाउस

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?
Topics mentioned in this article