बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, CM नीतीश कुमार ने दिए जांच बढ़ाने के निर्देश

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार में कोरोना के 4143 मरीजों का उपचार चल रहा है. (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. पटना स्थित JDU कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में नीतीश ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए हमने बैठक की और वर्तमान स्थिति से अवगत हुए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,‘‘कोरोना दूसरे देशों में भी और अपने देश के कई प्रांतों में बढ़ रहा है. बिहार में भी भले ही उतना ज्यादा नहीं है लेकिन बढ़ना शुरू हुआ है. लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए. अभी बहुत ज्यादा कार्यक्रम नहीं करना चाहिए.''

कोरोना की लहर के बीच उदारता की बड़ी मिसाल! COVID वैक्सीन लगवाने वालों के लिए मुफ्त भोजन का इंतजाम

बिहार स्वास्थ्य विभाग से सोमवार को शाम 4 बजे तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विगत 24 घंटे में कुल 72,418 नमूनों की जांच हुई है. अब तक कुल 2,63,582 मरीज ठीक हुए हैं. 4143 मरीजों का उपचार चल रहा है.

VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध