वो बिहार में शरिया लागू करा देंगे... वक्फ पर तेजस्वी के बयान को BJP ने बनाया हथियार, JDU भी हमलावर

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर तेजस्वी यादव सीएम बनते हैं तो वो बिहार में शरिया लागू कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Pramod Krishnam Tejashwi
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेजस्वी यादव ने कटिहार में कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर वक्फ कानून रद्द कर दिया जाएगा
  • भाजपा और जेडीयू ने तेजस्वी के बयान पर कड़ी आलोचना की और इसे संविधान के खिलाफ बताया है
  • आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेजस्वी पर बिहार में शरिया कानून लागू कराने का आरोप लगाया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कटिहार में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. तेजस्वी के इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. बीजेपी और जेडीयू उनके इस बयान को हथियार बनाकर जमकर निशाना साधा है. कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तो यहां तक कह दिया कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो बिहार में शरिया कानून लागू करा देंगे.

मुस्लिमों को गुमराह करने की कोशिश
BJP प्रवक्ता आरपी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी वक्फ के मामले में जनता को गुमराह कर रहे हैं. सिर्फ संसद ही उसका कानून बदल सकती है. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के महासचिव निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी संविधान या संसद में भरोसा नहीं रखती. उनकी मानसिकता ही खतरनाक है. मुस्लिमों को गुमराह करने के मकसद में तेजस्वी कामयाब नहीं हो सकते. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि संसद से पारित होने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तेजस्वी कौन होते हैं.

वक्फ कानून कूड़ेदान में फेंक देंगे... बिहार चुनाव की पहली रैली में तेजस्वी यादव, कांग्रेस ने दिया समर्थन

प्रमोद कृष्णम का शायराना अंदाज
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शायराना अंदाज में कहा कि, दिल बहलाने के लिए गालिब ये ख्याल अच्छा है. उन्होंने तेजस्वी को याद दिलाया कि मुख्यमंत्री जनता बनाती है, जबकि उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार उनकी पार्टी ने बनाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनना और मुख्यमंत्री बनना दो अलग बातें हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गंभीर आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की कि अगर तेजस्वी यादव सीएम बनते हैं तो वो बिहार में शरिया लागू कर देंगे.

एआईएमआईएम से आशंकित राजद
तेजस्वी यादव के बयान को बिहार में मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास माना जा रहा है. बिहार में खासकर सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पूरी ताकत से ताल ठोंक रही है. राजद खेमे में यह बात जरूर होगी कि एआईएमआईएम पिछली बार के विधानसभा चुनाव की तरह कहीं उसे नुकसान न पहुंचा दे. मुस्लिम डिप्टी सीएम का चेहरा घोषित न करने को लेकर भी राजद से सवाल हो रहे हैं.  

सीमांचल के कटिहार में बोले थे तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कटिहार के हालात का हवाला देते हुए कहा कि यहां पढ़ाई और दवाई की व्यवस्था ठीक नहीं है, न ही रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार इन सभी समस्याओं को दूर करने का काम करेगी. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के साथ रहे हैं और उन्हीं की वजह से आरएसएस नफरत फैलाने का काम कर रहा है.

तेजस्वी यादव ने कटिहार की जनता से भी अपील की कि वे महागठबंधन को समर्थन दें ताकि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नीतियों और कानूनों से बिहार की जनता को नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनने पर यह स्थिति बदल जाएगी.

Advertisement

गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ही आरजेडी के एमएलसी मोहम्मद कारी सोहैब ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो केंद्र द्वारा लाए गए वक्फ समेत सभी बिल फाड़कर फेंक दिए जाएंगे. इस बयान के बाद बीजेपी ने सवाल उठाया था कि कोई मुख्यमंत्री केंद्र के कानून को कैसे रद्द कर सकता है.

Featured Video Of The Day
Chhath Puja: Ho Deenanath... छठ महापर्व पर Sharda Sinha के परिवार ने ऐसे दी बधाई | Chhath Special