नीतीश कुमार कैबिनेट में कितनी महिलाओं को मिला मौका, किस पार्टी की कितनी मंत्री

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने गुरुवार को शपथ ली. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 27 मंत्रियों को शामिल किया गया है. इसमें तीन महिला मंत्री शामिल हैं. महिला मंत्रियों में बीजेपी की दो और जेडीयू को एक विधायक शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की नई सरकार ने शपथ ले ली है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ 26 और कैबिनेट और राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है. इन मंत्रियों में तीन महिलाएं शामिल और एक मुस्लिम विधायक शामिल हैं. 

नीतीश कैबिनेट में कितनी महिलाएं हैं

नीतीश कैबिनेट में लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह और रमा निषाद को शामिल किया गया है. इनमें से श्रेयसी सिंह और रमा निषाद बीजेपी की विधायक हैं. वहीं लेशी सिंह जेडीयू की विधायक हैं. हालांकि एनडीए को महिलाओं ने जिस तरह से समर्थन दिया है, उसे देखते हुए इस संख्या को काफी कम माना जा रहा है. राजनीतिक विश्वलेषकों का कहना है कि नीतीश मंत्रिमंडल में और महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए था. उन्हें उम्मीद है कि मंत्रिमंडल विस्तार में और महिलाओं को जगह दी जा सकती है. क्योंकि नीतीश कैबिनेट में अभी भी 10 से अधिक मंत्रियों की जगह खाली है. 

ये भी पढ़ें: 4 राजपूत, 2 भूमिहार... नीतीश कैबिनेट में किस जाति के कितने मंत्री? सोशल इंजीनियरिंग देख लीजिए

बिहार में मतदान के दौरान महिलाएं पुरुषों से अधिक बड़ी भूमिका निभाती हैं. राज्य में 2010 के विधानसभा चुनाव से लेकर इस साल तक के चुनाव में मतदान में महिलाएं पुरुषों से बाजी मारती नजर आ रही हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2010 में महिलाओं और पुरुषों के मतदान के बीच तीन फीसदी का अंतर था. यह अंतर 2015 में बढ़कर सात फीसदी और 2020 में कम होकर पांच फीसदी रह गया. लेकिन यह 2025 में एक बार बढ़कर करीब नौ फीसदी हो गया है.

ये भी पढ़ें: CBSE Two-Exam FAQ: 10वीं का दूसरा बोर्ड एग्जाम नहीं दे पाएंगे ये छात्र, CBSE ने बताए दो बोर्ड परीक्षाओं के नियम

बिहार में वोट करने में आगे हैं महिलाएं

माना जा रहा है कि इस साल महिला और पुरुषों के वोटिंग में आए इस भारी बदलाव के पीछे जीविका दीदियों को दी गई 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद का विशेष योगदान है. बिहार में एडीए की जीत में भी इस योजना का बड़ा हाथ बताया जा रहा है. इसके अलावा शराबबंदी और स्कूली छात्राओं को दी जाने वाली मुफ्त साइकिल योजना का भी हाथ माना जाता है.

लेकिन महिलाओं के बढ़ चढकर वोट देने के बाद भी विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या बहुत अधिक नहीं बदलती है. इस विधानसभा के चुनाव में कुल 29 महिलाएं ही जीतकर आई हैं. यह 243 सदस्यों वाली विधानसभा की कुल संख्या का करीब 12 फीसदी है. पिछली विधानसभा में 26 महिलाएं थीं.

Advertisement

ये भी पढें: 1 से 19 पर पहुंचे चिराग को नीतीश कैबिनेट में कितनी मिली जगह, कैसे साधा जाति का समीकरण

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, फिर बने CM | Bihar | Oath Ceremony
Topics mentioned in this article