बिहार के CM नीतीश कुमार की ओर से एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन का हिजाब खींचने का वीडियो वायरल होने के बाद, यह चर्चा तेज थी कि वह अपमानित महसूस कर रही हैं और नौकरी ज्वाइन नहीं करेंगी. हालांकि, इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है. राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य (प्रिंसिपल) मो. महफूजर रहमान ने मीडिया को जानकारी दी है कि नुसरत परवीन कल, यानी 20 दिसंबर 2025 को अपनी नौकरी ज्वाइन करेंगी.
Hijab controversy: नुसरत की दोस्त ने क्या खुलासा किया?
नुसरत प्रवीण ने गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज से पढ़ाई की है. वहां के प्रिंसिपल मो. महफूज़र रहमान ने NDTV को दी जानकारी. उन्होंने कहा कि नुसरत प्ररवीन कल अपनी नौकरी ज्वाइन करेगी. हिजाब प्रकरण के बाद नौकरी न ज्वाइन करने की चर्चा हो रही थी. बिल्किश प्ररवीन जो नुसरत की दोस्त है. उनसे तिब्बी कॉलेज के प्राचार्य ने बात की है. उन्होंने कहा कि कल 20 दिसंबर को नुसरत डॉक्टर की नौकरी ज्वाइन करेंगी. 20 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे के बीच उनकी ज्वानिंग होगी. नुसरत पटना सदर PHC में ज्वाइन करेंगी.
कहां से शुरू हुआ विवाद
बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष डॉक्टरों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी) को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पहुंचे थे.
इस दौरान जब एक-एक कर नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्त पत्र सौंपा जा रहा था, तभी महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण का भी नंबर आया. नुसरत प्रवीण ने अपने चेहरे पर हिजाब लगा रखा था. महिला डॉक्टर नुसरत प्रवीण वहां पहुंची तो पहले नीतीश कुमार ने उन्हें नियुक्त पत्र दिया. फिर नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर से कहा ये क्या लगाए हो और उनका हिजाब खींच दिया, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ विपक्षी नेताओं के निशाने पर CM नीतीश आ गए.














