120 रुपये की जगह पहले भरा 720 का पेट्रोल, किया विरोध तो पुलिसकर्मी पर ही कर दी थप्पड़ों की 'बारिश'

पुलिसकर्मी की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में पुलिसकर्मी की पिटाई
सीतामढ़ी:

बिहार के सीतामढ़ी से पुलिसकर्मी की पिटाई का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग पुलिसकर्मी पर लगातार थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं. ये वीडियो सहियारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना सामने आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

बताया जा रहा है कि पूरा विवाद पेट्रोल भराने को लेकर शुरू हुआ था. जिस पुलिसकर्मी की आरोपियों ने पिटाई की है वो इस पेट्रोल पंप पर 120 रुपये का पेट्रोल भराने आया था. लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारी ने गलती से 120 रुपये की जगह 720 रुपये का पेट्रोल डाल दिया.

इस बात पर पुलिसकर्मी ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया. महज 30 सेकेंड में पुलिसकर्मी पर 10 थप्पड़ जड़ दिए. बाद में जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो मामला दर्ज किया गया. 

Featured Video Of The Day
Dehradun Landslide: खाई ने काटा रास्ता, 'कैद' हुए बटोली गांव के लोग, पलायन को मजबूर | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article