बिहार : पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

बताया गया कि दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमित शाह का बड़ा बयान

बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष प्रतिदिन सरकार को घेरने में जुटा है. इस बीच, अपराधी भी प्रतिदिन कोई न कोई घटना के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. गुरुवार को अपराधियों ने प्रदेश की राजधानी पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दी है. बताया जा रहा है कि पटना के पॉश इलाके पोलो रोड में फायरिंग की घटना हुई. इस रोड में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई मंत्रियों के घर हैं.

बताया जाता है कि अपराधी राहुल कुमार की हत्या की नीयत से आए थे, जब उनका निशाना चूक गया तो वे फरार हो गए. कुछ लोगों का कहना है कि अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. जब राहगीर ने इसका विरोध किया तो गोली चला दी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान करने में मदद मिल सके.

बताया गया कि दो अपराधी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार हो जाएंगे. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि और जानकारी मिल सके.

घटनास्थल पर मौजूद राहुल के बड़े भाई दिलीप कुमार ने बताया कि पास के ही कौशलनगर में उनका आवास है और प्रतिदिन इसी रास्ते से उनका का आना-जाना होता है. उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना हुई, हमने पुलिस को सूचना दी. पुलिस तत्काल पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है.

उन्होंने बताया कि राहुल प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. जब पोलो रोड पहुंचे, तब दो लोगों ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने अपना मोबाइल और वॉलेट दे दिया. लेकिन, अपराधियों ने गोली चला दी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की न्यायिक रिपोर्ट पर Zafar Ali का चौंकाने वाला बयान 'रिपोर्ट नहीं पढ़ी, हिंदू....'