बिहार में बेखौफ अपराधी! मुफ्त में नहीं दी आइसक्रीम तो वेंडर को सरेआम मार दी गोली

हैरान करने वाली बात ये है कि बदमाशों ने जिस जगह पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है वो लोदीपुर थाने से महज 50 मीटर ही दूर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही है जांच
भागलपुर:

बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि वो आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना को अंजाम देते आ रहे हैं. चाहे बात पुलिस टीम हमले की हो या फिर आम नागरिकों पर गोलियां बरसाने की, बीते कुछ समय में इस तरह कई वारदातों लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला भागलपुर का है. जहां बदमाशों ने आइसक्रीम वेंडर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक शख्स की पहचान दुखन तांती के रूप में की है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. 

थाने से 50 मीटर दूर हुई ये घटना 

हैरान करने वाली बात ये है कि बदमाशों ने जिस जगह पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है वो लोदीपुर थाने से महज 50 मीटर ही दूर है. पुलिस की जांच में पता चला है कि घटना से ठीक पहले दुखन तांती पास के एक मेले में आइसक्रीम बेच रहे थे. इसी दौरान बदमाश उसके पास आए और उन्होंने उससे मुफ्त में आइसक्रीम देने के लिए कहा. जब दुखन ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. इस घटना में आइसक्रीम वेंडर की मौके पर ही मौत हो गई. 

पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

इस घटना में पुलिस अब आरोपियों की तलाश में है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार और मृतकों के परिजनों में गुस्सा है. उन्होंने इस घटना के खिलाफ सड़क जाम किया और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोट किस ओर शिफ्ट हुए? | Shubhankar Mishra | Kachehri | Owaisi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article