घरवाले थे राजी फिर भी क्यों इस जोड़े ने भागकर की शादी, वजह जान हैरान होंगे आप

अजीत और अंजली ने बताया कि शादी तय होने के बाद दोनों के बीच मोबाइल पर दिन भर बात होती थी. जिसमें दोनों को लगा कि अब एक मिनट भी दूर नहीं रह सकते है. ऐसे में घर से भागकर मंदिर में शादी रचा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
परिवार ने अपनी मौजूदगी में फिर से इनकी शादी मंदिर में करवाई और बेटी को विदा कया.
जमुई:

अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जहां शादी से पहले लड़का या लड़की घर से भागकर अपने प्रेमी से विवाह कर लेते हैं. लेकिन बिहार से एक अनोखा ही मामला सामने आया है, जहां अपनी शादी से ठीक एक महीना पहले युवक और युवती ने भागकर मंदिर में शादी कर ली. इस जोड़े से एक महीने तक का इंतजार नहीं हुआ और इन्होंने बिना परिवार को बताए मंदिर में जाकर विवाह कर लिया. वहीं जब ये शादी करके घर पहुंचे तो परिवार और गांववाले हैरान हो गए और इनसे एक ही सवाल पूछने लगे कि शादी के लिए महज एक महीना ही बचा था, तो ऐसे में भागकर शादी करने की क्या जरूरत थी.

9 मई को होनी थी शादी

ये मामला जमुई जिले के सदर प्रखंड के अम्बा गांव का है. जहां एक युवक और युवती अपनी शादी के एक महीने पहले मंदिर में शादी कर अचानक घर पहुंच गए, इनकी शादी देखकर परिवार के सभी सदस्य अचंभित हो गए. अम्बा गांव निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अजीत कुमार की शादी ख़ैरा प्रखंड के सगदाहा गांव निवासी प्रकाश रावत की पुत्री अंजली कुमारी से परिवार वालों ने रिश्ता तय किया था. 9 मई को दोनों की शादी होने वाली थी. तिलक की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. शादी तय होने के बाद अजीत और अंजली की फोन पर बातें होने लगी.

एक दूसरे से दूरी नहीं हुई बर्दाश्त

बातों- बातों में दोनों की चाहत एक दूसरे के लिए बढ़ती चली गई कि दूरी बर्दाश्त नहीं हुई. अजीत गाड़ी लेकर अंजली के घर पहुंच गया गया. फिर दोनों ने नवीनगर स्थित दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली, हालांकि गुरुवार की देर रात लड़की के परिवार वाले भी अजीत के घर पहुंच गए और अंजली को लेकर जाने की जिद्द करने लगे, लेकिन अंजली जाने के लिए तैयार नहीं हुई उंसके बाद परिवार के अन्य सदस्य शुक्रवार की देर रात  पतनेश्वर धाम मंदिर में दोनों परिवार वालों के सहयोग से हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कराई गई.

Advertisement

शनिवार को विधि-विधान के साथ अंजली के परिवार वालों ने अपनी बेटी की विदाई की. वहीं इस अनोखी शादी को लेकर शनिवार दिन भर चर्चा का विषय बना रहा. अजीत और अंजली ने बताया कि शादी तय होने के बाद दोनों के बीच मोबाइल पर दिन भर बात होती थी. जिसमें दोनों को लगा कि अब एक मिनट भी दूर नहीं रह सकते है. ऐसे में घर से भागकर मंदिर में शादी रचा लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ कानून पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक, बड़ा फैसला | NDTV India